US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने अंतिम कार्यकाल के दौरान पोप फ्रांसिस को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया. यह अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. बाइडेन को शनिवार को रोम में व्यक्तिगत रूप से पोप फ्रांसिस को मेडल देना था, जो उनके राष्ट्रपति पद की अंतिम विदेश यात्रा थी. लेकिन उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के जंगल की आग पर नज़र रखने के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी.
फोन कॉल के दौरान दिया पुरस्कार
व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक फोन कॉल के दौरान पोप फ्रांसिस को पुरस्कार दिया. इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में शांति को बढ़ावा देने और पीड़ा को कम करने के प्रयासों पर भी चर्चा की. जो बाइडेन ने कहा कि पोप दुनिया भर में विश्वास, आशा और प्रेम की एक रोशनी हैं, जो चमकती है.
प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल में पहली और अंतिम बार किसी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है. खुद बाइडेन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. आठ साल पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह पुरस्कार प्रदान की थी. ओबामा के दो कार्यकालों में यह एकमात्र मौका था जब उन्होंने मेडल से इस मेडल से सम्मानित किया.
एक प्यारे पादरी…
वहीं पोप के लिए प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, गरीबों की सेवा करने का उनका मिशन कभी बंद नहीं हुआ है. एक प्यारे पादरी, वह गॉड के बारे में बच्चों के सवालों का खुशी से जवाब देते हैं. एक चुनौतीपूर्ण शिक्षक, वह हमें शांति के लिए लड़ने और रक्षा करने का आदेश देते हैं.
अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका के विकास, मूल्यों या सुरक्षा, विश्व शांति, महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयास में अनुकरणीय योगदान दिया है. इस पुरस्कार पर फैसला लेने का अधिकार अमेरिका के राष्ट्रपति को होता है. सर्वोच्च नागरिक सम्मान होने के बावजूद इसे सेना से जुड़े लोगों को भी प्रदान किया जा सकता है. सैनिक अपनी वर्दी पर भी इसे लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे S Jaishankar, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि