मैं कहीं नहीं जा रहा, जल्द ही मैदान में… कमला के लिए प्रचार करेंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. चुनावी रेस से अमेरिका के वर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन बाहर हो गए हैं. राष्‍ट्रपति ने इस रेस से पीछे हटने के अपने फैसले को सही कदम करार दिया. साथ ही कमला हैरिस के समर्थक में जल्‍द ही मैदान में उतरे की बात कही. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के वजह से वह अभी लोगों के बीच नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन वह जल्द ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. गौरतलब हो कि जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस के नाम को पेश किया था.

मैं कहीं नहीं जा रहा

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी पूर्व प्रचार टीम से कहा कि यदि मुझे कोविड नहीं हुआ होता, तो मैं वहां आपके साथ बैठा होता, आपके साथ खड़ा होता. कोविड के चलते अगले तीन-चार दिन तक मैं लोगों से दूर रहूंगा, लेकिन जल्द ही मैदान में उतरने वाला हूं, मैं कहीं नहीं जा रहा. जो बाइडेन ने कहा कि कोविड ने मुझे अभी कुछ दूर रखा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग याद रखें कि हमने जो किया है, वह अविश्वसनीय है और हम आगे भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं. उन्होंने टीम से कमला हैरिस को दिल से अपनाने, एकजुट होकर काम करने और प्रतिद्वंदी डोनाल्‍ड ट्रंप को हराने की अपील की.

लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है

बाइडेन ने अपनी पूर्व प्रचार टीम को फोन पर संबोधित करते हुए इसके सदस्यों से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिल से अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अभियान टीम का नाम बदलकर भले ही ‘हैरिस कैंपेन’ कर दिया गया है, लेकिन इसका मिशन वही है-डोनाल्ड ट्रंप को हराना. बाइडेन ने कहा कि हमें अभी भी लोकतंत्र को बचाने की आवश्‍यकता है. ट्रंप समुदाय के लिए खतरा हैं. वो देश के लिए खतरा हैं. मेरे विदेश नीति सहयोगियों, मेरे समकक्षों और देश-दुनिया के लोगों से पूछें. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी तरह कमला हैरिस का भी पूरे दिल और आत्मा से साथ देंगे.

बाइडेन ने याद दिलाया मिशन

मालूम हो कि जून में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टीवी डिबेट हुआ था. बहस में खराब प्रदर्शन के बाद से ही बाइडेन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के दबाव का सामना कर रहे थे. उनकी सेहत को लेकर जारी अटकलों के वजह से भी डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी जगह किसी और को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी सौंपने की मांग जोरों पर थी.

ये भी पढ़ें :- Union Budget 2024: महिलाओं को वित्त मंत्री का तोहफा! बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा? देखें पूरी लिस्ट

 

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This

Exit mobile version