US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण करने से पहले अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है. उनके इरादे साफ हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का स्टेट बनाने के मूड में हैं. इसे लेकर ट्रंप ने दो मैप शेयर किए है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को दिखाया अमेरिकी राज्य
ट्रंप ने अपने सेाशल मीडिया हैंडल ट्रुथ सोशल पर नक्शा शेयर कर कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के तौर पर दिखाया है. वहीं दूसरे में कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिकी राज्य दिखाते हुए लिखा है “Oh Canada” (ओह कनाडा). ट्रंप की इस पोस्ट से विवाद शुरू हो गया है. कई कनाडाई नेताओं ने ट्रंप को दो टूक जवाब देने शुरू कर दिये हैं.
जस्टिन ट्रूडो ने दी प्रतिक्रिया
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्रंप के इस कदम पर प्रतिक्रिया दी है. इस्तीफे का ऐलान कर चुके कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.
पहले ट्रूडो को दिया था ऑफर
जानकारी दें कि बीते दिनों ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को यह ऑफर दिया था कि वह कनाडा को अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में विलय कर दें. इससे कनाडा की इकोनॉमी कई गुना तेज रफ्तार से बढ़ेगी. इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा राज्य का गवर्नर बनाने की भी बात कही थी.
इसके अलावा ऐसा नहीं करने पर ट्रंप कई बार कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दिए. तब से अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. इन सब के बीच ट्रंप ने नया अमेरिकी नक्शा शेयर कर फिर से बवाल मचा दिया है.
कनाडा के खिलाफ आर्थिक बल का प्रयोग करेंगे ट्रंप
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए आर्थिक बल का भी प्रयोग करेंगे. फ्लोरिडा में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह कनाडा को देश के अधीन करने और उसे हासिल करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं, तो इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, ‘‘नहीं.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘मैं आर्थिक बल का इस्तेमाल करूंगा, क्योंकि अमेरिका और कनाडा के लिए यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी.
सुरक्षा के लिए बेहतर कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाना
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने की इच्छा जाहिर करते कहा कि आप इससे उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से निजात पा सकते हैं और देख सकते हैं कि यह कैसी दिखती है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी काफी बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि मत भूलिए, हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं.
उन्होंने कहा कि वह कनाडा के लोगों से प्यार करते हैं, लेकिन अमेरिका अब कनाडा को वित्तीय सहायता नहीं दे सकता. हमें व्यापार घाटे में भारी नुकसान हो रहा है. हमें उनकी कारों की आवश्यकता नहीं है. आप जानते हैं, वे हमारी 20 फसदी कारें बनाते हैं, हमें इसकी आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालते ही ईरान में होगा एक्शन, अमेरिका-इजरायल ने मिलकर तैयार किया प्लान!