US: इन दिनों अमेरिकी रक्षा विभाग अक्सर ही भारत के साथ अपने संबंधों को सराहाता हुआ नजर आ रह है. ऐसे में ही पेंटागन ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत एक रणनीतिक सहयोगी है और अमेरिका इस साझेदारी को विकसित करने के लिए तत्पर है. साथ ही उसने युक्रेन युद्ध को लेकर शांति का भी जिक्र किया.
भारत एक रणनीतिक…
दरअसल, मंगलवार को वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘भारत एक रणनीतिक साझेदार है और हम इस साझेदारी को आगे विकसित होते देखना चाहते हैं. वहीं, यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर उसने कहा कि जब यूक्रेन और रूस के अवैध कब्जे और यूक्रेन पर हमले की बात आती है तो यह यूक्रेन पर निर्भर करता है कि वह कब शांति के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है.’
यूक्रेन के बिना कोई फैसला नहीं
पैट राइडर ने आगे कहा कि ‘ फिलहाल हमारा पूरा फोकस यूक्रेन के साथ काम करने पर है, जिससे उन्हें अपने देश की रक्षा करने के साथ ही अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने क्षेत्र को वापस लेने के लिए मदद किया जा सके. हालांकि, यूक्रेन के बारे में यूक्रेन के बिना कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.’
सितंबर में होगा तीसरा सम्मेलन
ऐसे में ही एक अधिकारी ने हाल ही बताया था कि तीसरा इंडस-एक्स शिखर सम्मेलन सितंबर 2024 में सिलिकॉन वैली में होगा, जिसमें रक्षा नवाचार के लिए निजी पूंजी का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. वहीं, इस शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-NASA: नासा के कैसिनी ने की बड़ी खोज! पृथ्वी की तरह ही इस ग्रह पर समुद्र है मौजूद, मिथेन की होती है बारिश