US: वर्जीनिया में एयर शो की तैयारी के दौरान प्लेन क्रैश, पायलट की हुई मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Plane Crash: अमेरिका से आए दिन विमान हादसे की खबर सामने आ रही है. अब अमेरिका के वर्जीनिया में प्‍लेन क्रैश हुआ है. इस विमान हादसे में पायलट की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, वर्जीनिया के एक सैन्‍य अड्डे पर आगामी एयर शो की तैयारी के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया.

नहीं हो पाई है पायलट की पहचान

अधिकारियों ने बताया कि विमान हैम्पटन में ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ पर उतरते समय क्रैश हो गया. विमान में केवल पायलट सवार था. प्‍लेन को उड़ा रहे पायलट की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पायलट ‘एयर पावर ओवर हैम्पटन रोड्स एयर शो’ की तैयारी कर रहा था जो इस सप्‍ताह के अंत में सैन्य अड्डे पर होने वाला है.

कमांडर ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ के कमांडर कर्नल मैथ्यू ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आज अपने वायु सेना परिवार के एक दोस्त को खो दिया. मैं अपनी पूरी जेबीएलई टीम की ओर से पायलट के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’’

जांच शुरू

‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि एमएक्स एयरक्राफ्ट किस वजह से हादसे का शिकार हुआ. ‘एमएक्स एयरक्राफ्ट’ की वेबसाइट के मुताबिक, एमएक्सएस एक सीट वाला छोटा विमान है.

ये भी पढ़ें :- Swara Bhasker: बीजेपी नेता निशिकांत दूबे सीखने चले कलमा, स्वरा भास्कर संग हो गया कोल्ड वॉर

 

Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This