US: राष्ट्रपति बाइडेन ने 37 अपराधियों को दी नई जिंदगी, बदली मौत की सजा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मृत्‍युदंड का सामना कर रहे 40 में से 37 अपराधियों को नई जिंदगी दे दी. सोमवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने इन कैदियों की मौत की सजा माफ कर दी और उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी. जो बाइडेन ने अपना कार्यकाल खत्‍म होने से एक महीने पहले यह कदम उठाया है.

37 अपराधी की सजा बदली

यह ऐलान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से महज कुछ सप्ताह पहले किया गया है, जो मृत्युदंड के मुखर समर्थक हैं. राष्‍ट्रपति बाइडेन को मृत्युदंड के विरोधियों की ओर से मृत्युदंड की सजा को बिना पैरोल के आजीवन कारावास में बदलने की बढ़ती मांग का सामना करना पड़ रहा था. अब 37 अपराधी आजीवन कारावास की सजा भुगतेंगे.

तीन कैदियों की सजा बरकरार

जो बाइडेन का यह कदम पुलिस और सैन्य अधिकारियों, संघीय भूमि पर रहने वाले लोगों का मर्डर और घातक बैंक डकैतियों या नशीले पदार्थों के सौदों में शामिल लोगों के साथ ही संघीय इकाइयों में सुरक्षा गार्ड या कैदियों की हत्याओं में दोषी पाए गए लोगों को जीवन दान देता है. इसका तात्‍पर्य है कि अब केवल तीन संघीय कैदियों को मृत्युदंड की सजा दी जाएगी.

इन कैदियों को नहीं मिली राहत

तीन अपराधियों को फांसी की सजा दी जाएगी. इनमें डायलन रूफ शामिल है, जिसने 2015 में दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन में मदर इमानुएल एएमई चर्च के नौ अश्वेत सदस्यों की नस्लीय हत्या कर दी थी. साल 2013 में बोस्टन मैराथन में बम विस्फोट करने वाला जोखर त्सरनेव की मृत्‍युदंड दंड की सजा बरकरार है. वहीं वर्ष 2018 में पिट्सबर्ग के ट्री ऑफ लाइफ सिनेगॉग में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाला रॉबर्ट बॉवर्स, जो अमेरिकी इतिहास का सबसे घातक यहूदी विरोधी हमला था, उसकी भी मृत्‍युदंड की सजा को नहीं बदला गया है.

जो बाइडेन ने कहा…

राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि मैंने अपना करियर हिंसक अपराध को कमतर करने, निष्पक्ष और प्रभावी न्याय प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए समर्पित किया है. आज, मैं संघीय मृत्युदंड की सजा पाए 40 लोगों में से 37 की सजा को पैरोल की संभावना के बिना आजीवन कारावास में बदल रहा हूं. ये आतंकवाद और घृणा से प्रेरित सामूहिक हत्या से इतर अन्य मामलों में मृत्‍युदंड पर मेरे प्रशासन द्वारा लगाई रोक के अनुरूप हैं.

ये भी पढ़ें :- चार महीने में 1.6 करोड़ से ज्यादा घटे Reliance Jio के Subscribers, BSNL में तेजी से बढ़ रही ग्राहकों की संख्या

 

Latest News

‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, BJP और AAP सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

New Delhi: आगामी दिल्ली चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चरम पर है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और...

More Articles Like This