Donald Trump: भारत-पाक सीमा तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- उनके बीच 1500 साल से लड़ाई चल रही

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव में अमेरिका की किसी भूमिका से इनकार कर दिया. उनका यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद आया है.

इस बार मध्यस्थता की नहीं की पेशकश

ट्रंप ने (Donald Trump) कहा कि दोनों देश इस मसले को “किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे.” ट्रंप पहले अपने कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन शुक्रवार को जब उनसे रोम जाते समय पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे इस मुद्दे पर चिंतित हैं और क्या वे दोनों देशों के नेताओं से बात करेंगे, तो उन्होंने इस बार मध्यस्थता की पेशकश नहीं की. रोम में वे पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

सीमा पर 1500 साल से चल रहा तनाव

ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव “1500 साल से चल रहा है.” हालांकि, यह ऐतिहासिक रूप से अतिशयोक्ति है. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि दोनों नेता इसे सुलझा लेंगे। मैं दोनों को जानता हूं.”

सीमा विवादों में बाहरी मध्यस्थता के खिलाफ भारत

भारत हमेशा से अपनी सीमा विवादों में बाहरी मध्यस्थता के खिलाफ रहा है, चाहे वह पाकिस्तान के साथ हो या चीन के साथ. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने कई बार मध्यस्थता की मांग की है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार पाकिस्तान ने कोई हस्तक्षेप मांगा है. ट्रंप की पहली पेशकश तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सार्वजनिक अनुरोध के बाद आई थी, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया था.

पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी भारत-चीन सीमा विवाद में मध्यस्थता की पेशकश की थी, तब भी भारत ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. इस बार ट्रंप ने मध्यस्थता की कोई इच्छा नहीं दिखाई, लेकिन उन्होंने और उनके अधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन की पेशकश की. हमले के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर संवेदना और समर्थन व्यक्त किया. व्हाइट हाउस ने भी तुरंत इस हमले पर बयान जारी किया. अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी शुक्रवार को अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं.”

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: जहां गिड़गिड़ाकर रोता था पाकिस्तान, वहां भी पड़ी लताड़, UNSC ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

Latest News

पहलगाम हमले के बाद 175 संदिग्ध हिरासत में, तहरीक-ए-हुर्रियत के खिलाफ पुलिस का एक्शन

Pahalgam Terror Attack: हंदवाड़ा पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत से जुड़े मामलों की जांच के लिए जिले...

More Articles Like This