सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शख्स ने दी Donald Trump को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Threat to kill Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ये धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, फ्लोरिडा के 46 वर्षीय शैनन एटकिंस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कई धमकी भरे पोस्ट किए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आरोपी के पास मिले कोकीन के तीन बैग

द सन यूएस की रिपोर्ट के अनुसार, एटकिंस ने फेसबुक पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले पोस्ट कर लिखा था, “अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है.”
पुलिस ने कहा कि ये पोस्ट शैनन एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी. आरोपी को शुक्रवार की रात फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय एटकिंस के पास से कोकीन का तीन बैग भी बरामद किया गया.

हाई अलर्ट पर FBI और सीक्रेट सर्विस

धमकी का ये मामला FBI और सीक्रेट सर्विस के लिए काफी संवेदनशील है, क्योंकि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है. इस धमकी के बाद FBI और सीक्रेट सर्विस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है.

पुलिस ने पेश किए कई अन्य पोस्ट

सोशल मीडिया पर दी गई इस धमकी को लेकर शैनन एटकिंस ने ये दावा किया कि वो मजाक कर रहा था. हालांकि, वेस्ट पाम बीच के पुलिस प्रमुख टोनी अराउजो ने कहा, “ये कोई मजाक नहीं है. आज के माहौल में ऐसी बातें कहना खतरनाक हो सकता है.” वहीं, पुलिस ने एटकिंस के सोशल मीडिया से कई अन्य पोस्ट भी पेश किए, जिसमें एक पोस्ट में लिखा था, “इतिहास खुद को दोहराता है. हमारे यहां सालों से कोई हत्या नहीं हुई है.”

मामलों में की जा रही कड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर हिंसक या धमकी भरे पोस्ट के बाद FBI और सीक्रेट सर्विस डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चौकन्नी है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में ये देखना बाकी है कि एटकिंस के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं और उसे संघीय अदालत में पेश किया जाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- 2047 तक भारत बन जाएगा विकसित राष्ट्र, PM Modi के विजन से साकार होंगे सपने: सतीश उपाध्याय

Latest News

अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज, पुलिस और खुफिया विभाग अर्लट

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राम मंदिर ट्रस्ट...

More Articles Like This

Exit mobile version