USA: हाल ही में अमेरिका में एक पालतू गिलहरी की मौत ने राजनीतिक चर्चा को गरमा दिया है. न्यूयॉर्क के एक व्यक्ति की पालतू गिलहरी ‘पीनट’ जो सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध थी, को अमेरिकी अधिकारियों ने उठा लिया और उसे इच्छा मृत्यु दे दी. इस मामले ने विवाद को जन्म दे दिया है. इसे लेकर लोगों में कड़ी नाराजगी है और लोगों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की. वहीं, अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अगर सत्ता में आए तो वे गिलहरियों को बचाएंगे.
— Elon Musk (@elonmusk) November 3, 2024
क्या बोले एलन मस्क ?
एक्स पर साझा एक पोस्ट में उद्योगपति एलन मस्क ने लिखा, ‘सरकार ने एक बेसहारा गिलहरी को अपह्त कर उसे मौत दे दी. सरकार को लोगों और उनके जानवरों को अकेला छोड़ देना चाहिए.’ एलन मस्क ने गिलहरी पीनट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप गिलहरियों को बचाएंगे.’ बता दें कि कई अन्य यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर सरकार की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी कर रही है.
“If you strike me down, I will become more powerful than you could possibly imagine” Obi PNut Kenobi pic.twitter.com/dD2Xo0fSkr
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2024
ट्रम्प के समर्थकों ने किया अभियान का समर्थन
ट्रम्प के समर्थकों ने एलन मस्क के बयान का समर्थन किया और गिलहरी की मौत को एक चुनावी मुद्दा बना दिया. कई ट्रम्प समर्थकों ने सोशल मीडिया पर गिलहरी ‘पीनट’ की मौत को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. फिल्म निर्माता रॉबी स्टारबक ने एआई जेनरेटेड एक तस्वीर साझा लिखा, यह गिलहरी का मुद्दा सिर्फ एक प्यारे जानवर की नहीं, बल्कि स्वतंत्रता की है.
RIP Peanut The Squirrel💔 pic.twitter.com/PwkLtMuFIa
— B&S (@_B___S) November 2, 2024
गिलहरी पीनट की कहानी और जनता की प्रतिक्रिया
गिलहरी ‘पीनट’ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की रहने वाली थी. आपको बता दें कि इसके सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स थे. उसके मालिक ने उसे बचपन से पाला था और उसे एक प्यारी और मासूम गिलहरी के रूप में जाना जाता था. कुछ दिन पहले, सरकारी अधिकारियों ने गिलहरी को जब्त कर उसे इच्छामृत्यु दे दी. इस फैसले ने लोगों को भड़का दिया. जनता ने इसे एक निर्दोष जानवर के खिलाफ सरकारी हस्तक्षेप बताया और इसके विरोध में सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया.