US President Election: गिलहरी की मौत बनी राजनीतिक मुद्दा, बोले एलन मस्क- ‘ट्रंप अगर सत्ता में आए तो…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA: हाल ही में अमेरिका में एक पालतू गिलहरी की मौत ने राजनीतिक चर्चा को गरमा दिया है. न्यूयॉर्क के एक व्यक्ति की पालतू गिलहरी ‘पीनट’ जो सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध थी, को अमेरिकी अधिकारियों ने उठा लिया और उसे इच्छा मृत्यु दे दी. इस मामले ने विवाद को जन्म दे दिया है. इसे लेकर लोगों में कड़ी नाराजगी है और लोगों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की. वहीं, अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अगर सत्ता में आए तो वे गिलहरियों को बचाएंगे.

क्‍या बोले एलन मस्क ?

एक्स पर साझा एक पोस्ट में उद्योगपति एलन मस्क ने लिखा, ‘सरकार ने एक बेसहारा गिलहरी को अपह्त कर उसे मौत दे दी. सरकार को लोगों और उनके जानवरों को अकेला छोड़ देना चाहिए.’ एलन मस्क ने गिलहरी पीनट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप गिलहरियों को बचाएंगे.’ बता दें कि कई अन्य यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर सरकार की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी कर रही है.

ट्रम्प के समर्थकों ने किया अभियान का समर्थन

ट्रम्प के समर्थकों ने एलन मस्क के बयान का समर्थन किया और गिलहरी की मौत को एक चुनावी मुद्दा बना दिया. कई ट्रम्प समर्थकों ने सोशल मीडिया पर गिलहरी ‘पीनट’ की मौत को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. फिल्म निर्माता रॉबी स्टारबक ने एआई जेनरेटेड एक तस्वीर साझा लिखा, यह गिलहरी का मुद्दा सिर्फ एक प्यारे जानवर की नहीं, बल्कि स्वतंत्रता की है.

गिलहरी पीनट की कहानी और जनता की प्रतिक्रिया

गिलहरी ‘पीनट’ अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की रहने वाली थी. आपको बता दें कि इसके सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स थे. उसके मालिक ने उसे बचपन से पाला था और उसे एक प्यारी और मासूम गिलहरी के रूप में जाना जाता था. कुछ दिन पहले, सरकारी अधिकारियों ने गिलहरी को जब्त कर उसे इच्छामृत्यु दे दी. इस फैसले ने लोगों को भड़का दिया. जनता ने इसे एक निर्दोष जानवर के खिलाफ सरकारी हस्तक्षेप बताया और इसके विरोध में सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This