‘ट्रंप खुद हारे हुए हैं…’, कमला हैरिस को कमान सौंपने के बाद बाइडेन ने लगाई ट्रंप को लताड़

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Us President Joe Biden: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत जारी है. राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस अपने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, 19 अगस्त, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंप दी. इसके साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा.

बाइडेन ने की ट्रंप की आलोचना

कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान संभालने के बाद जो बाइडेन ने ट्रंप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह एक लूजर हैं, जो हमेशा अपने देश की बुराई करते हैं. इस दौरान बाइडेन ने अपने प्रशासन की उपलब्धियों को भी गिनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि ट्रंप कहते हैं कि हम हार रहे हैं, लेकिन वह खुद हारे हुए हैं. बाइडेन ने कहा कि दुनिया में एक ऐसा देश बताइए, जो यह नहीं सोचता कि हम दुनिया का अग्रणी राष्ट्र हैं. हमारे अलावा दुनिया का नेतृत्व कौन कर सकता है?

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लेटरल एंट्री वाले विज्ञापन पर लगाई रोक

‘ट्रंप पुतिन के सामने झुकते हैं’

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने सैनिकों का अपमान किया. वो पुतिन के सामने झुकते हैं, लेकिन मैं और कमला हैरिस कभी ऐसा नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि रूस की बढ़ती ताकत के बारे में पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने चिंता जताई थी. पुतिन ने सोचा था कि वह कीव को तीन दिनों में जीत लेंगे, लेकिन तीन साल बाद भी यूक्रेन स्वतंत्र है. बाइडेन ने आगे कहा कि अमेरिका के भविष्य के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. हम अमेरिका की आत्मा के लिए लड़ाई में हैं.

बाइडेन के छलके आंसू

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान बाइडेन ने पूछा कि क्या आप आजादी के लिए मतदान करने को तैयार हैं. क्या आप अमेरिका के लोकतंत्र के लिए मतदान करने को तैयार हैं. और मैं आपसे पूछता हूं, क्या आप कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनने को तैयार हैं. बाइडेन ने इस दौरान अपनी बेटी ऐश्ले को गले लगाया और वो खुद के आंसू पोंछते नजर आए. इस कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ने तालियों की गड़गड़हाट से बाइडेन का स्वागत किया और उनके नाम के नारे लगाए.

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहेब अंबेडकर के वो प्रेरणादायक विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Ambedkar Jayanti 2025: समाज सुधारक और भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891...

More Articles Like This

Exit mobile version