अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने Donald Trump पर बोला हमला, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है. बाइडन ने कहा, अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में अमेरिका को असफल राष्ट्र बताते हैं. यह बिल्कुल गलत है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप संदेश फैलाते हैं कि अमेरिका असफल राष्ट्र है. उनका कहना है कि हम हार रहे हैं. जबकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है.

अमेरिका ने हमेशा हासिल की है जीत 

उल्टा ट्रंप खुद हार रहे हैं. जो बाइडन ने जनता से पूछा कि बताइए ऐसा कौन है जो अमेरिका को दुनिया में अग्रणी नहीं मानता है. अमेरिका ने हमेशा जीत हासिल की है. अमेरिका अधिक समृद्ध और सुरक्षित है. उन्‍होंने कहा, अमेरिका के हालात ट्रंप शासन की तुलना में काफी सुधरे हैं. अमेरिका में अपराध बढ़ने के बारे में वह झूठ बोलते हैं. जबकि, यहां अपराध में की आई है. जो बाइडन ने आगे कहा कि ट्रंप वैसे देश की बुराई करते रहते हैं और जब जीतते हैं तभी कहते हैं कि वे देश से प्यार करने की बात कहते हैं.

बता दें, नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस मैदान में है. वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेट्स ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़े: चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, टेस्ला प्रमुख मस्क को देंगे कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी

More Articles Like This

Exit mobile version