US President Trump: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं किया यह ‘काफी बड़ी रियायत’ है. रूस चाहता तो यूक्रेन पर पूरा कब्जा कर सकता था, लेकिन उसने ऐसा नही किया. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस विचार का यूक्रेन और यूरोप के अधिकांश देशों ने कड़ा विरोध किया है. विरोध करने वाले देशों का कहना है कि रूस का जमीन पर कब्जा नहीं करना कोई रियायत नहीं है.
ट्रंप ने रूस से किया हमले रोकने का आह्वान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने का आह्वान किया. कारण है कि ट्रंप यूक्रेन की राजधानी कीव पर शांति समझौते के बीच हुए घातक हमले को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कीव पर रूसी हमलों से बिल्कुल भी खुशी नहीं है। ये हमले जरूरी नहीं थे और बहुत ही गलत समय पर हुए।
‘यूक्रेन पर हमले रोके रूस‘
गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने का आह्वान किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘‘मुझे यह पसंद नहीं आया. मैं इससे खुश नहीं हूं.’’ राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना को ही लेकर व्लादिमीर पुतिन की आलोचना भी की है.
रूस दिखा रहा है आक्रामक तेवर
मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग में आक्रामक तेवर अपनाए हैं. रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार हमले किए गए हैं. हाल ही में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से भीषण हमले किए थे. इन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 70 लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें :- ISRO के पूर्व प्रमुख कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख