US President Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह टिकटॉक को खरीदने के लिए कई लोगों से बातचीत कर रहे हैं. संभवत: आगामी 30 दिनों में इस लोकप्रिय ऐप के भविष्य पर फैसला हो जाएगा. दरअसल, ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था. उन्होंने अधिकारियों को टिकटॉक को और समय देने का आदेश दिया, साथ ही टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को अस्थायी रूप से रोक दिया.
लोगों को टिकटॉक में काफी रुचि
फ्लोरिडा के लिए उड़ाने भरते समय मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘मैंने टिकटॉक के बारे में कई लोगों से बात की है और लोगों को टिकटॉक में काफी रुचि है’. इससे पहले रॉयटर्स ने चर्चा की जानकारी रखने वाले दो लोगों की रिपोर्ट में कहा था कि ट्रंप प्रशासन टिकटॉक को बचाने की योजना पर काम कर रहा है. इस ऐप पर प्रभावी ढंग से कंट्रोल करने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle (ORCL.N) और बाहरी निवेशकों का एक समूह शामिल है.
टिकटॉक पर फैसला अगले 30 दिन में
सूत्रों के मुताबिक व्हाइट हाउस द्वारा की जा रही समझौते के तहत, टिकटॉक के चीन स्थित मालिक, बाइटडांस, कंपनी में हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे, लेकिन डेटा संग्रह और सॉफ्टवेयर अपडेट की देखरेख ओरेकल द्वारा की जाएगी. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा है कि उन्होंने ऐप खरीदने के बारे में ओरेकल के लैरी एलिसन से बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि बहुत लोग इसे खरीदने के बारे में बात कर रहे हैं और मैं यह फैसला अगले 30 दिन में ले लूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 दिन का समय दिया है, यदि हम टिकटॉक को बचा सकें तो यह अच्छी बात होगी.
जो बाइडन ने टिकटॉक पर लगाया था प्रतिबंध
दरअसल अप्रैल में 2024 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. उन्होंने एक बिल पर हस्ताक्षर किए थे जिसे अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों ने बहुमत से पारित किया था. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. अधिकारियों का कहना था- यह देखते हुए कि टिकटॉक चलाने वाली कंपनी बाइटडांस एक चीनी कंपनी है, अमेरिकी नागरिकों के डेटा के दुरुपयोग की संभावना है.
ये भी पढ़ें :- US: राष्ट्रपति ट्रंप की टीम में भारतवंशियों की धाक, रिकी और सौरभ को मिली अहम जिम्मेदारी