शपथ के लिए मां से मिली बाइबल का इस्तेमाल करेंगे ट्रंप, जेडी वेंस के पास होगी खास निशानी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Trump: अमेरिका के नवनियुक्त राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं. शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप अपनी मां की निशानी बाइबल साथ रखेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का भी इस्‍तेमाल किया जाएगा. इस तरह ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह में दो बाइबल का इस्‍तेमाल करेंगे. डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी समिति ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

1955 में मां ने ट्रंप को दी थी बाइबल

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की मां ने 1955 में उन्‍हें बाइबल दिया था. अवसर था जब ट्रंप ने न्यूयॉर्क के जमैका स्थित संडे चर्च स्‍कूल से ग्रेजुएशन पूरी की थी. उन्होंने अब तक अपनी मां से मिली इस बाइबल को संभाल कर रखा है.

इस बाइबल के कवर के निचले हिस्से पर ट्रंप का नाम भी लिखा है. वहीं उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे उनके जोड़ीदार जेडी वेंस अपने पास नानी की दी हुई निशानी रखेंगे. समिति ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस अपनी नानी की पारिवारिक बाइबल अपने साथ रखेंगे.

क्या है लिंकन बाइबल? 

अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ ग्रहण में जिस बाइबल का इस्तेमाल किया था, उसे अब लिंकन बाइबल के नाम से जाना जाता है. लिंकन बाइबल का पहली बार इस्तेमाल 4 मार्च 1861 को 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया था.

उसके बाद से अब तक इसका इस्तेमाल केवल तीन बार हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दोनों शपथ ग्रहण में, वहीं डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2017 में अपने प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का इस्तेमाल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- सैफ अली खान पर हमला मामलाः हमलावर का नया CCTV फुटेज आया सामने, हेडफोन खरीदते आया नजर

 

More Articles Like This

Exit mobile version