राष्ट्रपति चुनाव से पहले Donald Trump ने कर दी बड़ी मांग, डेमोक्रेटिक पार्टी पर लगाया ये आरोप!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election: अमेरिका में कल, 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस  (Kamala Harris) चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही उम्मीदवार आखिरी कुछ घंटों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा मतदान प्रक्रिया को लेकर निराशा जताई है.

पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान उनहोंने मांग की कि मतदान के दौरान मतदाताओं के पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने चाहिए. इसके साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से चुनाव के अंतिम दौर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मतदाता पहचान पत्र का विरोध कर रहे हैं. ताकि, वो हेराफेरी कर सकें.

डोनाल्ड ट्रंप ने किस पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप?

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘पता नहीं हमारे पास मतदाता पहचान पत्र क्यों नहीं है. जो असली ‘डेमोक्रेट’हैं, वो भी मतदाता पहचान पत्र जैसी चीज को जरूर चाहेंगे. लेकिन, वे (डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े लोग) हेराफेरी करना जानते हैं. मतदाता पहचान पत्र का विरोध करने के पीछे सिर्फ यही कारण है कि आप धोखाधड़ी करना चाहते हैं और सिर्फ इसीलिए आपको (डेमोक्रेटिक पार्टी के लोगों को) मतदाता पहचान पत्र नहीं चाहिए.’’

डेमोक्रेट्स को जेल में जाना चाहते हैं रिपब्लिकन्स पार्टी- ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यह ‘‘बेहद शर्म की बात है’’ कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘एकमात्र मैं ही इस बारे में खुलकर आवाज उठा रहा हूं. हर कोई इसके बारे में बात करने से घबराता है. इसीलिए वो आप पर साजिश रचने का आरोप लगाते हैं और वो (डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग) आपको (रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को) जेल में डालना चाहते हैं. जबकि, जेल में उन लोगों को डालना चाहिए, जो कि देश में होने वाले इन चुनावों में हेराफेरी करने की साजिश रच रहे हैं.’

Latest News

Jaishankar: हिंदू मंदिर पर हमले की घटना पर भड़के जयशंकर, कहा- ‘कनाडा में चरमपंथी ताकतों को…’

Jaishankar: खालिस्तानियों द्वारा कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की पूरी दुनिया में आलोचना...

More Articles Like This