अमेरिका में दिखी भारतीय परंपरा की झलक, वैदिक प्रार्थना के साथ हुई डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने को है. इसको लेकर राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच अमेरिका के शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन हो रहा है. इस कन्वेंशन के तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय परंपरा में की गई है. तीसरे दिन के इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक प्रार्थना के साथ हुई. इस दौरान पुजारी ने यूनाइटेड देश की तरक्कीर के लिए प्रर्थना की. पुजारी भारतीय मूल के राकेश भट्ट थे. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि अपने निजी मतभेदों को दूर रखकर राष्ट्र के लिए सभी के एकजुट होना होगा.

जानिए क्या बोले राकेश भट्ट

भारतीय मूल के राकेश भट्ट ने कहा कि हमें एकजुट होना चाहिए. हमारे दिमाग एक साथ सोचें. हमारे दिलों को एक होकर धड़कने दो. सब कुछ समाज की भलाई के लिए हो यह हमें शक्तिशाली बनाएगा, जिससे हम एकजुट हो सकें और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकें, इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि हम सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं और सत्य हमारे जीवन का आधार है. जो हमें अंधकार से प्रकाश की तरफ, मृत्यु से अमरता की तरफ ले जाने में मदद करता है. साथ ही सत्यता से ही सही-गलत में फर्क करने में आसानी होती है.

राकेश भट्ट कौन हैं?

दरअसल, राकेश भट्ट मार्यलैंड के शिव कृष्णा मंदिर के पुजारी हैं. भट्ट ने बेंगलुरू के ओस्टीन कॉलेज से अंग्रेजी और कन्नड़ में डिग्री और जयचामराजेंद्र कॉलेज से संस्कृत में पढ़ाई की है. कुछ सालों तक उन्होंने उडुपी अष्ट मठ में पूजा-पाठ की. बाद में बद्रीनाथ और राघवेंद्र स्वामी कोइम में भी काम किया. इसके बाद साल 2013 में श्री श्री विष्णु मंदिक में पुजारी बने. भट्ट तमिल, तेलगु, कन्नड, हिंदी, अंग्रेजी, तुलु और संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हैं.

मौजूद लोगों की बात भी जान लीजिए

शिकागो में चल रहे डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे अमेरिकी नेता डॉन बेयर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम के बीच संबंध काफी मजबूत रहे हैं. अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की आबादी काफी ज्यादा है. वहीं, भारतीय मूल की पहली महिला का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना काफी अच्छा संदेश देगा. इसी के साथ भारतीय मूल के निवासी अविंदर चावला ने कहा कि कमला हैरिस के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद से पूरा देश उत्साहित है.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This