चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, टेस्ला प्रमुख मस्क को देंगे कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की है कि अगर वो राष्ट्रपति बनने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कैबिनेट पद या व्हाइट हाउस में सलाहकार भूमिका दे सकते हैं.

मस्क ने किया ट्रंप का समर्थन

दरअसल, एलन मस्क ने 2020 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन का सपोर्ट किया था. हालांकि इस चुनाव में मस्क डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर हुए हमले को लेकर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘मैं ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.’

एलन मस्क को कैबिनेट में दे सकते हैं जगह

हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को लेकर कहा है, ‘अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो वो इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के लिए $7,500 के कर क्रेडिट को समाप्त करने पर विचार करेंगे. इसके अलावा वो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कैबिनेट या सलाहकार की भूमिका भी दे सकते हैं.’

अपने चुनावी प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘टैक्स क्रेडिट और टैक्स इंसेंटिव अच्छा आईडिया नहीं है.’ इसके साथ ही उन्होंने एलन मस्क की तारीफ भी की. ट्रंप ने कहा, ‘वो उन्हें अपने कैबिनेट में जरूर जगह देंगे. वो बहुत बहुत होशियार व्यक्ति हैं.’

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में कमी, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज की कीमत

एलन मस्क ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर अभी तक टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि फोर्ब्स की सूची के अनुसार, एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Latest News

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कानून-व्यवस्था बहाल करने का लिया संकल्प, कहा- अपराधों से प्रभावित लोगों को दिलाएंगे न्याय

Anura Kumar Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कानून का शासन सुनिश्चित करने और अतीत में हुई...

More Articles Like This