डोनाल्ड ट्रंप ने की बाइडन प्रशासन की आलोचना, कहा- ‘आइए विश्व युद्ध न करें, क्योंकि…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के चलते हलचल बढ़ गई है, देश में 5 नवंबर को चुनाव होना हैं, जिसके चलते डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां चुनाव में दम खम लगा रही है. इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कमला हैरिस मैदान में उतरी हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हैं, दोनों पार्टियां वोटों को साधने के लिए जद्दोजहद कर रही है. इसी बीच, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व की स्थिति के संबंध में बाइडन प्रशासन के प्रयासों की आलोचना की.

नहीं होना चाहिए तीसरा विश्व युद्ध

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तीसरा विश्व युद्ध नहीं होना चाहिए. उन्‍होंने बाइडन प्रशासन से सवाल किया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कैलिफोर्निया में समुद्र तट पर सो रहे हैं और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपने साथी और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज के साथ एक अभियान बस यात्रा कर रही हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मध्य पूर्व में हमारे लिए कौन बातचीत कर रहा है? हर जगह बम गिर रहे हैं!

ट्रंप ने आगे कहा, ‘आइए विश्व युद्ध न करें, क्योंकि हम वहीं जा रहे हैं!’ ट्रंप का बयान मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच आया है, जिसके बाद इस्राइली सेना ने ‘लेबनान में आतंकवादी लक्ष्य’ कहे जाने वाले हमलों के बाद हिजबुल्लाह की पहचान ‘इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी’ के रूप में की है. वहीं, हिजबुल्लाह ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया. हिजबुल्लाह ने अपने स्वयं के हमलों का जवाब दिया, जिसे उसने इस्राइल के प्रति अपनी प्रतिक्रिया का पहला चरण कहा.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This

Exit mobile version