US Presidential Election 2024: बाइडेन और ट्रंप में जोरदार बहस, आखिर कौन जीतेगा चुनाव; जानिए सर्वे

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत जारी है. राष्ट्रपति पद के दावेदार ट्रंप और जो बाइडेन अपने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच दोनों नेताओं में कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई है. इस बहस में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की जीत हुई है. आइए जानते हैं किन-किन मुद्दों पर हुई डिबेट…?

दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले CNN द्वारा डिबेट का आयोजन किया जाता है. इस दौरान उम्मीदवार एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और आरोपों का जवाब देते हैं. आरोप-प्रत्यारोप और जवाब के लिए बारी-बारी से दोनों को एक-एक मिनट का समय मिलता है. वहीं, एंकरों की तरफ से अहम मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब देने के लिए दो मिनट का समय दिया जाता है.

इन मुद्दों पर हुई बहस

इस डिबेट से हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. क्योंकि, इन्हीं डिबेट के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जनता के सामने अपने आपको एक मजबूत नेता के तौर पर पेश करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए चार पैमानों में मीडिया और एक्सपर्ट्स की राय, ओपिनियन पोल्स के नतीजे, सोशल मीडिया का रुख और वोटिंग इंटेंशन सर्वे को शामिल किया जाता है. गुरुवार की रात ट्रंप और बाइडेन में करीब 90 मिनट तक आक्रामक बहस हुई. बहस के दौरान दोनों नेताओं में अर्थव्यवस्था, आव्रजन, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वार-पलटवार देखने को मिला.

67 फीसदी लोगों ने ट्रंप को बेहतर कहा

राष्ट्रपति पद की 3 बहसों में से पहली बहस अटलांटा में हुई, जिसकी मेजबानी CNN ने की. बहस से पहले उन्हीं मतदाताओं में से 55 फीसदी ने ट्रंप को आगे रखा था जबकि 45 फीसदी ने उम्मीद जताई थी कि बाइडेन बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बहस के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया. SSRS द्वारा आयोजित ‘CNN फ्लैश सर्वेक्षण’ के अनुसार, बहस देखने वाले रजिस्टर्ड लोगों में से 67 प्रतिशत ने ट्रंप के प्रदर्शन को बेहतर कहा जबकि 33 फीसदी लोग इस मामले में बाइडेन के साथ थे.

 

57% को बाइडेन की क्षमता पर भरोसा नहीं

अमेरिका में गुरुवार रात हुई डिबेट के दौरान 57 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें देश का नेतृत्व करने के लिहाज से बाइडेन की क्षमता पर कोई भरोसा नहीं है, और 44 फीसदी लोगों ने ट्रंप की क्षमता को लेकर यही बात कही. रिपोर्ट के मुताबिक, बहस पर नजर रखने वालों में से केवल 36 फीसदी ने कहा कि उन्हें देश का नेतृत्व करने के लिहाज से ट्रंप की क्षमता पर बहुत भरोसा है, लेकिन बाइडेन के बारे में इस तरह की बात केवल 14 फीसदी ने कही. CNN का यह सर्वे उन 565 रजिस्टर्ड अमेरिकी वोटर्स पर आधारित है, जिन्होंने बहस देखने की बात स्वीकार की.

ट्रंप ज्यादा जोश में…

अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के विजेता के रूप में उभरे हैं. क्लोमिनिस्ट जोश बारो ने कहा, जो बाइडेन जनता को यह दिखाना में नाकामयाब रहे कि वे अभी भी राष्ट्रपति पद के लिए योग्य हैं. खासकर बहस के पहले 20 मिनट में बड़बड़ाते हुए, कभी-कभी असंगत, और बहुत बूढ़े नजर आए. वहीं, दूसरी और ट्रंप ज्यादा जोश में और मजबूत नजर आ रहे थे, जोकि जीत के लिए काफी है.

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This