Kamala Harris को मिला भारत के मशहूर संगीतकार एआर रहमान का समर्थन, 30 मिनट का Video किया रिकॉर्ड

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. यहां रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तो डेमोक्रेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं. चुनाव प्रचार के बीच भारत के मशहूर संगीतकार एआर रहमान कमला हैरिस के समर्थन में दिख रहे हैं. एआर रहमान ने कमला हैरिस का हौसला बढ़ाने के लिए अपने प्रदर्शन का 30 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया.

कमला हैरिस के समर्थन में एआर रहमान

एएपीआई विक्ट्री फंड के अध्यक्ष शेखर नरसिम्हन ने कहा, इस पदर्शन के साथ एआर रहमान ने उन नेताओं और कलाकारों के समूह में अपनी आवाज शामिल की जो अमेरिका में प्रगति के लिए खड़े हैं. नरसिम्हन ने आगे कहा, “यह एक संगीत कार्यक्रम से बहुत अधिक है. यह हमारे समुदायों के लिए कार्रवाई का आह्वान है कि वे उस भविष्य के लिए संलग्न हों और मतदान करें, जिसे हम देखना चाहते हैं.”

कमला हैरिस के लिए समर्थन जुटाने के लिए विशेष प्रदर्शन को एएपीआई विक्ट्री फंड के यूट्यूब के साथ-साथ एवीएस और टीवी एशिया सहित प्रमुख दक्षिण एशियाई नेटवर्क पर भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसे 13 अक्तूबर को रात के आठ बजे एएपीआई विक्ट्री फंड के यूट्यूब चैनल में प्रसारित किया जाएगा. इस 30 मिनट के प्रदर्शन में रहमान के मशहूर गाने शामिल होंगे, जिसमें कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी और एएपीआई समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालने वाले संदेश भी होंगे.

Latest News

Bahraich Violence: बहराइच में तनाव, गोली से मृत युवक का शव लेकर तहसील की ओर बढ़े ग्रामीण

बहराइचः रविवार की देर शाम यूपी के बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा...

More Articles Like This

Exit mobile version