US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस को आपार जनसमर्थन मिल रहा है. कमला हैरिस वर्तमान में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद का कार्यभार देख रही हैं.
इस बीच एक भारतीय अमेरिकी ने देश की उपराष्ट्रपति से आग्रह किया है कि यदि वह आम चुनाव में राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वह अपने ननिहाल चेन्नई की यात्रा करें. कमला हैरिस अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं. हालांकि, उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
चेन्नई से जुड़ी हैं हैरिस की कई यादें
‘एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स’ (एएपीआई) ‘विक्ट्री फंड’ के अध्यक्ष और संस्थापक शेखर नरसिम्हन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अगर कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं, तो मैं दबाव डालते हुए कहूंगा, चलिए, भारत चलते हैं. आपको चेन्नई जाना होगा. आप चाहें तो दिल्ली भी जा सकती हैं. दिल्ली जाना ठीक है लेकिन चेन्नई जाना ज्यादा अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत्त होकर दौड़ा आयरिश सेना का घोड़ा, ड्रग टेस्ट में हुआ फेल! गुत्थी सुलझाने में जुटी जांच एजेंसियां
दरअसल, चेन्नई ही कमला हैरिस की मां श्मामला गोपालन का गृहनगर था. बताया जाता है कि गोपालन 16 साल की उम्र में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गई थीं. हैरिस बचपन में अक्सर भारत में चेन्नई आया करती थी. यहां से उनकी कई यादें भी जुड़़ी हैं.
चेन्नई में होगा भव्य स्वागत
‘एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स’ (एएपीआई) ‘विक्ट्री फंड’ के अध्यक्ष शेखर नरसिम्हन ने आगे कहा कि मैंने अपने एक लेख में लिखा था कि मेरी मां चेन्नई से हैं और उनकी मां भी चेन्नई से हैं, इसलिए मैंने कहा कि मेरा सपना है कि वह राष्ट्रपति बनें और हम चेन्नई जाएं. उनका वहां शानदार स्वागत होगा और होना भी चाहिए.
द प्रिंटलाइंस-