ट्रंप को हुआ क्या है? अब कमला हैरिस को दे दी गाली! जानिए क्या मिली प्रतिक्रिया

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है. इस समय रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अपने प्रतिद्वंदी कमला हैरिस पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कई मौको पर हैरिस पर अपत्तिजनक टिप्पणी की है. हालांकि, ट्रंप के चुनाव अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ‘यह वह भाषा नहीं है जिसका उपयोग राष्ट्रपति ट्रंप ने कमला हैरिस के बारे में किया है.

ट्रंप ने हैरिस को दी गाली

बता दें कि हाल की एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को ‘मूर्ख’, ‘अक्षम’ और ‘कम IQ वाला’ बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि लोग कमला हैरिस का अंतिम नाम भी जानना चाहते हैं.

पहले भी ऐसी भाषा का कर चुके हैं प्रयोग

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अपने राष्ट्रपति पद के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो के बारे में चर्चा के दौरान तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को भी गाली दी थी. ट्रंप दावा करते हैं कि कमला हैरिस ‘दयनीय’ हैं, साथ ही यह भी दावा करते हैं कि वह एक प्रेस कांफ्रेंस को संभालने में भी सक्षम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला तिमोर लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This