US Presidential Election 2024: अमेरिका के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब खुलकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आ गए हैं. ऐसे में उन्होंने पेंसिलवेनिया में ट्रंप के साथ एक रैली भी साझा की. इस मंच पर ट्रंप और एलन मस्क दोनों गर्मजोशी से मिले. इस दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प के लिए अपना कट्टर समर्थन प्रदर्शित करते हुए अमेरिका के लोगों से ट्रंप के पक्ष में वोट करने की अपील की.
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के साथ मंच साझा करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए वोट करने से ज्यादा “कुछ भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं है.” मस्क के मंच पर आते ही ट्रंप समर्थकों की उत्साही भीड़ और भी ज्यादा उत्साहित हो गई. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करने से पहले गर्मजोशी से हाथ मिलाया.
यह कोई सामान्य चुनाव नहीं
चुनावी रैली में मस्क ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह चुनाव उनके जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है. यदि संविधान को संरक्षित करना है तो पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को जीतना होगा. यह अवश्य ही जीतने वाली स्थिति है, उन्हें अवश्य ही जीतना चाहिए.” इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो “सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते”.
मस्क ने जो बाइडेन और ट्रंप की तुलना करते कहा कि हमारे पास एक राष्ट्रपति है जो सीढ़ियां नहीं चढ़ पाता और दूसरा ऐसा है जो गोली लगने के बाद मुट्ठी बांध रहा था. लड़ो, लड़ो और लड़ो, वोट करो, वोट करो, वोट करो.
एलन मस्क ने कही बड़ी बात
बता दें कि यह पहली बार था जब मस्क ने ट्रम्प के अभियान रैलियों में से किसी एक में भाग लिया. हालांकि इसे राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आने के साथ ट्रंप और मस्क में बढ़ते करीबी संबंधों के रूप में देखा गया. मस्क ने ट्रंप की हत्या के प्रयास वाले दिन ही अपना समर्थन जाहिर किया था. साथ ही उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 78 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार की उठी हुई मुट्ठी का एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था “मैं पूरी तरह से राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.”