हैरिस के डेमोक्रेट्स उम्मीदवार बनते ही आई ट्रंप की प्रतिक्रिया; कही ऐसी बात मच गया बवाल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया. इसके बाद कमला हैरिस ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं, कमला हैरिस के नाम की आधिकारिक घोषणा होने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप  की ओर से पहला बयान सामने आया है.

ट्रंप की प्रचार टीम का बयान आया सामने

डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान की टीम ने शुक्रवार को ऐसा बयान दिया जिससे कमला हैरिस के खेमें में बवाल मच गया है. दरअसल, ट्रंप की प्रचार टीम की ओर से कमला हैरिस को सबसे कम लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गईं डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी बताया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके नाम पर एक भी वोट नहीं पड़ा. डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने कमला हैरिस की चयन प्रक्रिया को साम्यवादी चीन की याद दिलाने वाला बताया है. इसके बाद कमला हैरिस के खेमे में बवाल मचा है.

यह भी पढ़ें: डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को घोषित किया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, अब ट्रंप को देंगी टक्कर

आपको बता दें कि भारतीय- अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस को विगत शुक्रवार को पर्याप्त डेलीगेट (प्रतिनिधियों) के वोट मिले, जिसके बाद उनको आधिकारिक तौर पर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया गया.

इस साल 05 नवंबर को अमेरिका में आम राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं. देश में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा. ट्रंप की प्रचार टीम ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग लोकतंत्र के लिए वास्तविक खतरा हैं. अमेरिकी इतिहास की सबसे कम लोकप्रिय उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनके नाम पर एक भी वोट पड़े बिना आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: US News: सीक्रेट सर्विस ने डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में विफलता की ली पूरी जिम्मेदारी, जानिए क्या कहा…

हैरिस पर ‘कहर’ बरपाएंगे ट्रंप

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा है और हैरिस पर “कहर बरपाने” का आह्वान किया है. हाल के दिनों मे ट्रंप ने कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था. अब इसके कुछ दिनों बाद ही ट्रंप शनिवार को अटलांटा के प्रमुख चुनाव मैदान में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. अपने समर्थकों को भेजे गए ईमेल में ट्रंप ने कहा कि कहर बरपाने में 24 घंटे बचे हैं. कल इसी समय कुटिल कमला का दुस्वप्न सच हो जाएगा. जब मैं डीप ब्लू अटलांटा में एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के हजारों समर्थकों से भरे कक्ष में रैली मंच पर पहुंचूंगा, तो वह सच्चाई से और पीछा नहीं छुड़ा पाएंगी.

द प्रिंटलाइंस- 

More Articles Like This

Exit mobile version