‘मैं नाजी नहीं, उसके विपरीत हूं…’, Donald Trump ने फासीवादी कहकर की Kamala Harris की आलोचना

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने है. चुनाव में अब कुछ ही दिन बच गए हैं. इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच घमासान मचा हुआ है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे दोनों पार्टी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को फासीवादी कहकर उनकी जमकर आलोचना की है.

ट्रंप ने की हैरिस की आलोचना

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 अक्टूबर को अटलांटा के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी तुलना नाजियों से करने के प्रयासों को खारिज किया. ट्रंप ने इस दौरान कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा, “कमला और उनके चुनाव अभियान की सबसे नयी बात यह है कि जो कोई भी उन्हें वोट नहीं दे रहा है, वह नाजी है.”

‘मैं नाजी नहीं, वह फासीवादी हैं’

रैली को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं नाजी नहीं हूं… मैं एक नाजी के विपरीत हूं.’ इस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस को फासीवादी कहा और उनकी जमकर आलोचना भी की. ट्रंप ने कहा, ‘वह फासीवादी हैं.’ बता दें कि बीते रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हैरिस की डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप की तुलना नाजी से की थी. अब नेताओं के इस बयान के बाद ट्रंप ने अपना जवाब दिया है.

दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर

अमेरिका में अगले महीने 05 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में दुनियाभर के नजरें अमेरिका के इस चुनाव पर टिकी हुई है कि आखिर किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा. राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए सफल उम्मीदवार को 538 में से 270 ‘इलेक्टोरल वोट’ हासिल करने होंगे.

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे स्पेनिश राष्ट्रपति, UPI पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर खरीदी भगवान गणेश की मूर्ति

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version