बाल-बाल बचें ट्रंप! एक बार फिर थी हमले की तैयारी? गोला-बारूद लेकर रैली पहुंचा संदिग्ध

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका में अगले महीने (05 नवंबर) को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने को हैं. इस चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच में मुकाबला होने जा रहा है. दोनों पार्टी के उम्मीदवार लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं.

इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरा बना हुआ है. हाल के कुछ महीनों में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में फायरिंग की घटनाएं देखने को मिली हैं. कुछ दिनों पहले उनके ऊपर गोली चलाई गई, इस हमले में वह घायल हो गए. ट्रंप के कान के पास से गोली निकली. अब एक बार फिर से उनको निशाना बनाने की कोशिश की गई है.

दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा गया है, जो उनपर हमले की कोशिश में था. बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की रैली शनिवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया हो रही थी. इस रैली में एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि यह शख्स ट्रंप को निशाना बनाने की फिराक में था, हालांकि अब वह पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में शनिवार रात डोनाल्ड ट्रंप की रैली हो रही थी. यहीं पर एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रंप के मंच के पास आ खड़ा हुआ. उसके पास से गाड़ी में एक शॉटगन, भरी हुई पिस्टल, गोला-बारूद और कई नकली पासपोर्ट बरामद हुए हैं.

पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद शख्स को उसी दिन 5,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति लास वेगास का रहने वाला है. उसकी उम्र 49 साल है. वह बिना रजिस्ट्रेशन की काले रंग की एसयूवी कार से रैली में पहुंचा था. गाड़ी पर होममेड लाइसेंस प्लेट लगी हुई थी.

रैली में पहुंचे इस शख्स से पूछताछ में उसने बताया कि वह पेशे से पत्रकार है. हालांकि, जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ कि तो पता चला कि उसके पास पत्रकार होने के कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं थे. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और जांच की गई, जिसमें उसकी कार में लोडेड गन, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए.

Latest News

तस्वीरों में देखें बहराइच कांड: हत्या के बाद बवाल, पथराव-आगजनी और लाठीचार्ज

Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर रविवार की...

More Articles Like This