US Presidential Election 2024: अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में खास होता जा रहा है. इस साल 05 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर सरगर्मी काफी बढ़ गई है. इस बार अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होगा. चुनाव से ठीक पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जमकर दान मिल रहा है. कमला हैरिस ने दानदाताओं से अगस्त में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोगुना से अधिक धन जुटाया है. इस बात की जानकारी हैरिस के प्रचार अभियान दल ने शुक्रवार को दी है.
कमला हैरिस की प्रचार अभियान टीम ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपतति पद की प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहले माह में हैरिस को 30 लाख दानदाताओं से करीब 36 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान में दिए हैं. वहीं, ट्रंप को अगस्त के महीने में करीब 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए हैं.
कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?
उपराष्ट्रपति हैरिस की प्रचार अभियान टीम ने बताया कि अगस्त के अंत में उनके पास करीब 40.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि थी. जो कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान द्वारा जुटाए गए घोषित धनराशि से करीब 10.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है. बता दें कि इस धनराशि का प्रयोग कमला हैरिस अंतिम दो महीनों में मीडिया अभियान को वित्त पोषित करने के लिए और चुनावी प्रतिद्वंद्विता वाले राज्यों में स्थापित 310 चुनावी कार्यलयों में कार्यरत दो हजार से अधिक कर्मचारियों को भुगतान करने में करेंगी.
उल्लेखनीय है कि कमला हैरिस के प्रचार अभियान की प्रबंधक जूली चावेज रोड्रिगेज ने एक बयान में बताया कि जैसे-जैसे हम इस चुनाव के अंतिम चरण में प्रवेश कर रहे हैं हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मेहनत से अर्जित किया गया प्रत्येक डॉलर उन मतदाताओं का (दिल) जीतने में जाए जो इस चुनाव का फैसला करेंगे.