US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कई बैलेट बॉक्स में लगी आग, जांच में जुटी FBI

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इस चुनाव में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच प्री-इलेक्शन में जमकर वोटिंग हो रही है. लेकिन, कई राज्यों में रखे गए बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटनाओं के बाद इस चुनाव को लेकर संदेह की स्थिति बन गई है.

ताजा मामला अमेरिका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड क्षेत्र और वाशिंगटन के वैंकूवर शहर का है, जहां प्री-इलेक्शन के लिए रखे गए बैलेट ड्रॉप बॉक्स में आग लग गई, जिसकी वजह से वोटों से भरा यह बैलेट बॉक्स पूरी तरह से नष्‍ट हो गया. फिलहाल FBI ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है.

बैलेट बॉक्स में आग लगने का वीडियों जारी

ऐसे में संघीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता स्टीव बर्नड ने कहा कि संघीय अधिकारी राज्य और स्थानीय पुलिस की मदद से इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वाशिंगटन के पोलिंग बूथ पर कई बैलेट बॉक्स से धुंआ निकलने का कई वीडियो भी वायरल हुआ  हैं.

बॉक्स के बाहर लगी थी संदिग्ध डिवाइस

वैंकूवर पुलिस विभाग ने कहा कि उन्हें सोमवार को बैलेट बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वो तुरंत उनकी टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल बैलेट बॉक्स में आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. कहा जा रहा है कि वाशिंगटन और ओरेगन में जिन बैलेट बॉक्स में आग लगी उनके बाहर एक संदिग्ध डिवाइस लगी थी.

लोकतंत्र पर सीधा हमला

इसी बीच वाशिंगटन की क्लार्क काउंटी के ऑडिटर ग्रेग किमसे ने कहा कि बैलेट बॉक्स में आग लगना सीधा लोकतंत्र पर हमला है. उन्‍होंने कहा कि बॉक्स में फायर सप्रेशन सिस्टम लगा था लेकिन वैंकूवर के जिन बैलेट बॉक्स में आग लगी, उसका सप्रेशन सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. यही वजह है कि हजारों वोट नष्ट हो गए.

अमेरिकी प्रशासन ने वोटर्स से किया आग्रह

हालांकि इस मामले को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने वोटर्स से आग्रह किया है कि वो अपने बैलेट स्टेटस को ऑनलाइन चेक करें और अगर प्री-पोल में वोटिंग के बावजूद उनका वोट रजिस्टर नहीं हुआ है तो वो दोबारा वोटिंग के लिए आवेदन दें.

यह भी पढ़ें:-BRICS में शामिल होने के लिए बेताब पाकिस्तान! भारत के इस दोस्त से की मदद की मांग

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: भारत के लिए गर्व का क्षण! न्यूयॉर्क में भी मनाया जाएगा भीमराव अंबेडकर जयंती का जश्न

Ambedkar Jayanti 2025: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की (Ambedkar Jayanti 2025) आज जयंती है. पूरा देश आज बाबासाहेब...

More Articles Like This

Exit mobile version