US-Russia Relations: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले रूस की ओर से बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें अमेरिका और रूस के बीच रिश्तों में सुधार मुश्किल होने की बात कही गई है. दरअसल, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमेत्री मेदवदेव ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका से संबंध सामान्य होने में दशकों का वक्त लग जाएगा.
एक ओर जहां डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) से संपर्क करने को कहा है, वहीं, दूसरी ओर रूस से इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं. दिमेत्री मेदवदेव ने कहा है कि बाइडेन कार्यकाल में रूस से संबंध खराब स्तर पर हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई गलतियां की है. साथ ही दिमेत्री मेदवदेव ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार होना काफी मुश्किल है.
‘रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त कराना आसान नहीं’
हालांकि ट्रंप के शासनकाल में दुनिया को संबध बेहतर होने की उम्मीद हैं, क्योंकि वो रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करने की बात कह रहे है. वो लागातार इस बात को लेकर बयान देते आए है कि वो इस मामले को लेकर पुतिन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे लेकर मेदवदेव का मानना है कि ये कोई आसान काम नहीं है. इसमें दशकों लग सकता है.
शपथ ग्रहण के बाद पुतिन से बात करेंगे ट्रंप
वहीं, रूस की ओर से सामने आए इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है, कि हो सकता है कि रूस की ओर से प्रेशर टेक्टिस का इस्तेमाल किया जा रहा हो, जिससे ट्रंप पर थोड़ा और दबाव बढ़ाया जा सके. हालांकि ऐसी भी खबरे सामने आई है कि शपथ के बाद पुतिन से बात करेंगे. वहीं, ट्रंप की टीम ने क्रेमलिन से इस बाबत संपर्क भी साधा है. ट्रंप की टीम लगातार रूस से अच्छे माहौल में बात करने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढें:-क्या खत्म हो जाएगा धरती के इस उपग्रह का अस्तित्व? चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा, जानिए क्या है पूरा मामला