US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को समाप्त करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने बताया, उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर ध्यान केंद्रित करेगा. इसके साथ ही ट्रंप ने इस युद्ध में अबतक जान गंवाने वालों को लेकर दुख भी जताया. उन्होंने बताया, उनका प्रशासन पश्चिमी एशिया में शांति स्थापित करने के लिए भी काम करेगा.
रूस-यूक्रेन को रोकना होगा- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो एस्टेट में गुरूवार को अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “हम मिडल ईस्ट और रूस-यूक्रेन पर मजबूती से काम कर रहे हैं. इसे रोकना होगा.” ट्रंप ने कहा, “रूस-यूक्रेन को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने आज एक रिपोर्ट देखी, पिछले तीन दिनों में हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई है. चाहे वे सैनिक हो या आम जनता, हम उनके लिए काम करेंगे.” युद्ध को समाप्त करना ट्रंप की प्राथमिकता.