US Spacecraft Odin to Launch: संयुक्त राज्य अमेरिका की एक प्राइवेट एयरोस्पेस कंपनी इस हफ्ते के आखिर में एक माइक्रोवेव के आकार के रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रही है, जिसका नाम ‘ओडिन’ बताया जा रहा है. इस स्पेसक्राफ्ट का मकसद अंतरिक्ष में एक ऐस्टेरॉयड में कॉमर्शियल माइनिंग करना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया में स्थित अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी एस्ट्रोफोर्ज ने पहले ही एक डेमोंस्ट्रेशन स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी के ऑर्बिट में लॉन्च किया है, जिसके बाद कंपनी ने 55 मिलियन डॉलर की फंडिंग को इकट्ठा किया है और अब धरती के नजदीक एक फुटबॉल के साइज के ऐस्टरॉयड 2022 OB5 को अपना लक्ष्य बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.
एयरोस्पेस कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?
इसी बीच रोबोटिक प्रोब के बिल्डर और ऑपरेटर एस्ट्रोफोर्ज के फाउंडर और सीईओ मैट गियालिच ने रविवार को बताया कि यदि यह काम कर जाता है तो यह शायद अब तक सबसे बड़ा बिजनेस होगा.
T-3 days till launch!
But we are already working on the next mission. This is one set of solar panels.
Vestri is way to power hungry. When are those SMR's ready? pic.twitter.com/NrXqnXgNMi
— AstroForge (@astroforge) February 23, 2025
मस्क के रॉकेट से लॉन्च होगा स्पेसक्राफ्ट
बता दें कि ओडिन ऐस्ट्रोफोर्ज का दूसरा स्पेसक्राफ्ट है, जो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी की फैल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से बुधवार यानी 26 फरवरी से पहले स्पेस में भेजा जाएगा. साथ ही एक निजी तौर पर तैयार किया गया मून लैंडर और एक लूनर ऑर्बिटर को भी फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा.
ऐस्टेरॉयड की डेन्सिटी मापने में मिलेगी मदद
जानकारी के मुताबिक, ओडिन स्पेसक्राफ्ट फैल्कन 9 रॉकेट के लॉन्च होने के करीब 45 मिनट के बाद अलग होगा, जिसके बाद वो अंतरिक्ष में अकेले यात्रा करेगा. इस स्पेसक्राफ्ट का मकसद ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा से 0.6 मील की दूरी से 2022 OB5 ऐस्टेरॉयड की तस्वीरे निकालना है, जिससे ऐस्टेरॉयड की डेन्सिटी और उसमें भरे धातु का मापने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस ऐस्टेरॉयड को एक M-टाइप का कहा जा रहा है, जिसमें करीब 117,000 टन प्लेटिनम धातु भरा हो सकता है.
इसे भी पढें:-Russian consulate: फ्रांस के रूसी दूतावास में ब्लास्ट, परिसर में फेंके गए दो मोलोटोव कॉकटेल