‘फिर से करें विचार, रहें सावधान…’, बांग्लादेश जा रहे अमेरिकी नागरिकों को ट्रंप की चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US State Department: बांग्‍लादेश में हिंदुओ और अल्‍पसंख्‍यको के खिलाफ लगातार हिंसा जारी है. ऐसे में अमेरिका ने  एक बार फिर से अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने नागरिको के ढाका यात्रा को लेकर के सलाह दी है. उन्‍होने सुरक्षा संबंधी बढ़ते खतरों के कारण देश के लिए ‘स्तर 3: यात्रा पर विचार करें’ की चेतावनी तथा चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र के लिए ‘स्तर 4: यात्रा न करें’ की चेतावनी दी है.

दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका ने शुक्रवार को हिंसा, अपराध और अपहरण के उच्च जोखिम का हवाला देते हुए बांग्लादेश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र के लिए स्तर 4 की सलाह जारी की. इसके साथ ही खगराचारी, रंगमती और बंदरबन जिलों में भी सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है कि इस क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति, आतंकवाद और राजनीतिक हिंसा की घटनाएं देखी गई हैं, जिसमें IED विस्फोट और सक्रिय गोलीबारी शामिल है. इसके साथ ही धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले और व्यक्तिगत विवादों से जुड़े अपहरणों की भी रिपोर्ट की गई है.

किसी भी कारण न करें इन क्षेत्रों की यात्रा

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, इस क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही यात्रा करने के लिए पहले बांग्लादेश के गृह मंत्रालय से अनुमति लेना अनिवार्य है. अमेरिका द्वारा जारी किए गए सलाह में कहा गया कि “किसी भी कारण से इन क्षेत्रों की यात्रा न करें. इसके अलावा, अमेरिकी नागरिकों से नागरिक अशांति, अपराध और आतंकवाद के चलते बांग्लादेश की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील भी की गई है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने दी चेतावनी

हालांकि साल 2024 के मध्य में अंतरिम सरकार के गठन के बाद बांग्‍लादेश के राजनीतिक अशांति से जुड़ी हिंसा में काफी हद तक कमी आई है, मगर अमेरिकी विदेश विभाग ने चंतावनी दी है कि वहां विरोध प्रदर्शन अभी भी बिना किसी चेतावनी के हिंसक हो सकते हैं.

बांग्‍लादेश के कुछ शहरों में ये समस्‍याएं आम बात

अमेरिकी सलाह में ये भी कहा गया है कि बांग्‍लादेश के प्रमुख शहरों में जेबकतरी, लूटपाट, हमले और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अपराध इस समय आम हो गए है और अक्सर परिस्थितिजन्य होते हैं. ऐसे में अमेरिकी सरकार की नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की क्षमता, विशेष रूप से ढाका के बाहर, बुनियादी ढांचे के मुद्दों और प्रतिबंधित पहुंच के वजह से सीमित हो सकती है.

इसे भी पढें:-‘देश के आंतरिक मामलों में किसी विदेशी का कोई हक नहीं’, पाकिस्तान की टिप्पणी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version