सीरिया से 600 सैनिक वापस बुलाएगा अमेरिका, क्या होगा इसका नतीजा?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Syria Relation: डोनाल्‍ड ट्रंप ने जब से अमेरिका के सत्‍ता की बागडोर अपने हाथों में ली है तब से वो अक्‍सर ही अपने नए नए फैसलों से दुनिया के तमाम देशों को हैरान कर रहे है. ऐसे में अब उन्‍होंने सीरिया से लगभग 600 सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी गुरुवार को एक अमेरिकी अधिकारी द्वारा दी गई है.

यदि अमेरिका सीरियां से अपने सैनिकों को वापस बुला लेता है, तो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए उसके 1,000 से भी कम सैनिक वहां रह जाएंगे.

तुर्किए के खिलाफ कुर्द बलों के लिए भी सै‍निकों ने निभाई अहम भूमिका

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है. उन्‍होंने बताया कि अमेरिकी सैनिक न केवल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में महत्वपूर्ण रहे हैं बल्कि तुर्किए के खिलाफ कुर्द बलों के लिए उनकी भूमिका अहम रही है.

पहले भी ट्रंप कर चुके है ये प्रयास

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी सीरिया से सभी सैनिकों को वापस बुलाने का प्रयास किया था, लेकिन उस वक्‍त उन्‍हें पेंटागन के विरोध का सामना करना पड़ा. क्योंकि उनके इस कदम को सहयोगियों को छोड़ने के रूप में देखा गया और पूरे विवाद के बीच पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया.

जानकारों के मुताबिक, यदि अमेरिका सीरिया से अपने 600 सैनिकों को वापस बुलाता है, तो सीरिया में सैनिकों की संख्या उतनी ही बचेगी जितनी तब थी जब अमेरिका और उसके सहयोगियों ने आईएस को हराने के लिए कई वर्षों तक अभियान संचालित किया था.

अमेरिका ने सीरिया में 900 सैनिको को किया था तैनात

बता दें कि अमेरिका ने सीरिया में करीब 900 सैनिकों को तैनात किया था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आईएस आतंकवादी फिर से पैर न जमा सकें, इसके साथ ही ईरान समर्थित आतंकवादी दक्षिणी सीरिया में हथियारों की तस्करी न कर सकें.

इसे भी पढें:-इटली के प्रधानमंत्री ने डोनाल्‍ड ट्रंप से की मुलाकात, रोम आने का दिया निमंत्रण

 

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version