US Tariff Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके बाद कनाडा ने जवाबी कार्रवाई की बात की है, तो वहीं, मैक्सिकों की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है. शीनबाम ने कहा है कि टैरिफ लगाना समस्या का कोई समाधान नहीं है. मैक्सिको टकराव नहीं चाहता है, ऐसे में हम पड़ोसी देशों के बीच सहयोग से शुरुआत करते हैं.
मैक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम बोली…
राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल आपराधिक संगठनों से मैक्सिको का कोई संबंध नहीं है. ऐसे में यदि अमेरिका इन संगठनों से निपटना चाहता है तो हमें मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन हमेशा साझा जिम्मेदारी, आपसी विश्वास, सहयोग और सबसे बढ़कर संप्रभुता के सम्मान के सिद्धांतों से समझौता नहीं किया जा सकता.
समन्वय को हां और अधीनता को ना
उन्होंने कहा कि मैं समन्वय को हां और अधीनता को ना कहती हूं. ऐसे में उन्होंने साझा चिंताओं को दूर करने के लिए दोनों देशों की शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा टीमों के साथ समूह बनाने का प्रस्ताव रखा.
टैरिफ लगाने से हल नहीं होती समस्याएं
राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोशल मीडिया प्लेटॅफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को प्रस्ताव देती हूं कि हम अपनी सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा टीमों के साथ कार्य समूह स्थापित करें. समस्याएं टैरिफ लगाने से हल नहीं होती हैं बल्कि बातचीत और संवाद से हल नहीं होती हैं. जैसा कि हमने हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग के साथ मिलकर अप्रवासियों के मुद्दे पर काम किया. मैक्सिको की टीम प्रवासियों से संबंधित मामलों में अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में थी.
मैक्सिको ने ही बनाया अमेरिका में प्रवासियों के गिरावट का ग्राफ
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रवासियों की गिरावट में का जो ग्राफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, वह मेरी ही टीम ने बनाया था. टीम लगातार उनके साथ संवाद में थी. उन्होंने कहा कि मैं अर्थव्यवस्था सचिव को प्लान बी बनाने का निर्देश देती हूं, जिस पर हम काम कर रहे हैं. इसमें मैक्सिको के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर टैरिफ उपाय शामिल हैं.
अमेरिका के आरोपों को शीनबान ने किया खारिज
शीनबाम ने अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बलपूर्वक कुछ नहीं होगा, सब कुछ तर्क और सही तरीके से होगा. शीनबाम ने कहा कि अमेरिका ने मैक्सिको के आपराधिक संगठनों के साथ संबंध के आरोप लगाए हैं, जिसे हम खारिज करते है. चार महीनों में हमारी सरकार ने 40 टन से अधिक ड्रग्स जब्त किए हैं. 10 हजार से अधिक लोगों को पकड़ा है.
ट्रंप ने किया ये ऐलान
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत तथा चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया है. जिसके परिणास्वरूप इन देशों में बने सामान अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए काफी महंगे हो सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% और कनाडाई ऊर्जा पर 10% टैरिफ लगाया गया है, जबकि चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है.
इसे भी पढें:-‘अमेरिका-रूस वार्ता से यूक्रेन को बाहर रखना होगा खतरनाक’, जंग को लेकर जेलेंस्की ने ट्रंप को चेताया