वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर टेस्ला के सीईओ ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है. रिपब्लिकन की ओर से ट्रंप और डेमोकेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार में कड़ी टक्कर है. ट्रंप का समर्थन कर रहे टेस्‍ला के सीएओ एलन मस्क ने वोटिंग मशीन को लेकर बड़ी बात कह दी है. एलन मस्‍क ने पेंसिल्वेनिया में एक सभा के दौरान दावा किया कि वोटिंग मशीनें चुनावों में धांधली करती हैं.

टेस्ला के सीईओ ने कहा, ‘हमेशा एक तरह का सवाल होता है, जैसे कि डोमिनियन वोटिंग मशीनें. यह अजीब है कि आप जानते हैं, मुझे लगता है कि उनका इस्तेमाल फिलाडेल्फिया और मारिकोपा काउंटी में किया जाता है, लेकिन बहुत सी अन्य जगहों पर नहीं. क्या यह एक संयोग की तरह नहीं लगता?’ इसके अलावा, उन्‍होंने देश भर के राज्यों से सिर्फ कागज के मतपत्रों का इस्तेमाल करने और उन्हें हाथ से गिनने का आह्वान किया.

बहुत कुछ जानता हूं मैं: एलन मस्क

टेस्ला के सीईओ ने आगे कहा, ‘मैं एक टेक्नोलॉजिस्ट हूं. मैं कम्प्यूटर के बारे में बहुत कुछ जानता हूं. मुझे पसंद है. मगर आखिरी चीज जो मैं करूंगा वह एक कंप्यूटर प्रोग्राम पर भरोसा करना है, क्योंकि इसे हैक करना बहुत आसान है.’

More Articles Like This

Exit mobile version