US: वाशिंगटन डीसी में दिनदहाड़े चोरी, गृह सचिव का पर्स ले उड़े चोर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में गृह सुरक्षा सचिव के पर्स से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना ने अमेरिका की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए है. गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम का पर्स जिसमें 3 हजार अमेरिकी डॉलर नकद थे, उस समय चोरी हो गया, जब वह वाशिंगटन डीसी के एक मशहूर रेस्‍टोरेंट में खाना खा रही थीं. इस घटना की जांच अमेरिकी खुफिया सर्विस के हाथ में सौंप दी गई है.

घटना से परिचित एक शख्‍स ने बताया कि नोएम अपने फैमिली के साथ द कैपिटल बर्गर में खाना खा रही थी, तभी उसे लगा कि उनके नाती ने उसके पैर को छुआ है. व्यक्ति के अनुसार, थोड़ी ही देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि उसका पर्स गायब है.

कैसे की चोरी?

निगरानी फुटेज में एक गोरा व्‍यक्ति संदिग्ध को रविवार शाम 7.52 बजे रेस्‍टोरेंट में दाखिल होते हुए देखा गया, जिसने गहरे रंग की पतलून, फर-कॉलर वाली जैकेट, ट्रेनर और एक सफेद N95 मास्क पहना हुआ था. ब्लूमबर्ग की जांच में कानून प्रवर्तन दस्तावेज़ के अनुसार वह शाम 7.55 बजे नोएम के बगल में एक टेबल पर बैठा, अपनी कुर्सी को उसकी ओर झुकाया और फर्श पर नजर रखता हुआ दिखाई दिया.

जैसे ही नोएम ने दूसरी ओर देखा, संदिग्ध ने अपने पैर से उसका पर्स अपनी मेज़ के नीचे सरका दिया, फिर उसे उठाया, अपनी जैकेट से ढक दिया और वहां से निकल लिया. जब नोएम जाने के लिए उठी तो उसे पता चला कि उनका बैग गायब है. अब अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव के साथ हुई चोरी से अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है.

गुच्ची बैग में क्या-क्या था?

नोएम के गुच्ची शोल्डर बैग के अंदर उनका डीएचएस सुरक्षा बैज, पासपोर्ट, खाली चेक, क्रेडिट और बैंक कार्ड, प्रिस्क्रिप्शन दवा, ड्राइविंग लाइसेंस और लुई वुइटन क्लेमेंस वॉलेट था, साथ ही 3,000 अमेरिकी डॉलर नकद कैश था. बहरहाल, सरकारी फोन बरामद कर लिया गया है और जांच जारी है. देखना यह है कि चोर कब पकड़ा जाता है.

ये भी पढ़ें :- उत्तर कोरिया ने रूस को दिया नया हथियार, जंग के मैदान में मचाएगा तांडव

Latest News

पहलगाम आतंकी हमला: सऊदी अरब से PM मोदी ने अमित शाह को किया फोन, दिए ये आदेश

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई...

More Articles Like This