US TikTok Ban: भारतीय-अमेरिकी राजा कृष्णमूर्ति समेत दो अमेरिकी सांसदों ने ‘गूगल’ और ‘एप्पल’ को एक पत्र लिखकर अपने ऐप स्टोर से टिकटॉक को हटाने के लिए कहा है. दरअसल अमेरिका में अप्रैल में एक विधेयक को कानून में बदल दिया गया था, जिसके तहत ‘टिकटॉक’ का मालिकाना हक रखने वाली चीनी कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी 2025 तक इससे अलग होना होगा. यदि ऐसा नहीं होता है, तो अमेरिका में उसे बैन का सामना करना होगा.
पत्र में कही गई ये बात
चीनी मामलों पर प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति’ (सीसीपी) के अध्यक्ष जॉन मूलनार और कृष्णमूर्ति ने एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टिकटॉक के सीईओ शो जी च्यू को पत्र लिखा है. उन्होंने कुक और पिचाई से 19 जनवरी तक अपने ‘प्ले स्टोर’ से टिकटॉक को हटाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. वहीं, शो जी च्यू को लिखे अपने पत्र में उन्होंने तत्काल एक विनिवेश का प्रस्ताव देने को कहा कि जिसे वो स्वीकार कर सकें.
कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार
अमेरिकी सांसदो का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जब अमेरिका की एक अदालत ने कांग्रेस की ओर से पारित उस कानून में हस्तक्षेप करने से साफ साफ मना कर दिया है, जिसके तहत जनवरी के मध्य तक टिकटॉक को अमेरिका में मौजूद अपने कारोबार को स्थानीय कंपनी को बेचना है या उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, कंपनी ने अमेरिकी सरकार के फैसले को चुनौती दी थी और उसपर अमल करने के अंतिम निर्णय आने तक रोकने का अनुरोध किया था, जिसे संघीय अपीलीय अदालत ने खारिज कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि टिकटॉक और इसकी मूल कंपनी बाइटडांस अपीलीय अदालत के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे सकती है.
इसे भी पढें:-राजनीतिक उथल-पुथल से घिरी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, विश्वास मत के बाद मध्यावधि चुनाव की आहट?