US to ban Chinese Drones : दुनिया में सुपर पावर कहा जाने वाला अमेरिका जल्द ही चीन में बने नागरिक ड्रोन पर प्रतिबंध लगा सकता है. दरअसल, अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि वह चीनी ड्रोन पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों पर विचार कर रहा है. वहीं, अमेरिका के इस कदम के पीछें देश की सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया जा रहा है.
वहीं, विभाग ने ये भी कहा है कि वह ड्रोन के लिए आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा के लिए संभावित नियमों पर 4 मार्च, 2025 तक सार्वजनिक टिप्पणियों की मांग कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि “हमारे विरोधियों (चीन और रूस) को ये उपकरण हेरफेर करने की क्षमता प्रदान कर सकते हैं, जिससे संवेदनशील अमेरिकी डेटा लीक हो सकता है.”
चीन से आता है कॉमरशियल ड्रोन का बड़ा हिस्सा
बता दें कि अमेरिका में कॉमरशियल ड्रोन का बड़ा हिस्सा चीन से आता है. वहीं, चीनी ड्रोन पर प्रतिबंध लगाने के बात वाणिज्य विभाग की सचिव जीना रायमोंडो ने सितंबर 2024 में ही कहा था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि उनका ध्यान चीनी और रूसी उपकरण, चिप्स और सॉफ्टवेयर वाले ड्रोन पर भी होगा. साथ ही उन्होंने अपने एक बयान के दौरान ये भी कहा था कि उन्हें 20 जनवरी तक चीनी वाहनों पर नियमों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है.
डोनाल्ड ट्रंप करेंगे मामले पर अंतिम फैसला
हालांकि 20 जनवरी से अमेरिकी सत्ता की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी, ऐसे में चीनी ड्रोन को प्रतिबंधित करने या प्रतिबंधित करने के लिए नए नियम लिखने का निर्णय डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से किया जाएगा. वहीं हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए, जो चीन के डीजेआई और ऑटेल रोबोटिक्स पर प्रतिबंध लगाता है.
वहीं, अमेरिका के इस फैसले के बाद चीन की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता कंपनी डीजेआई ने कहा कि यदि कोई एजेंसी अध्ययन पूरा नहीं करती है तो यह कंपनी को अमेरिका में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने से रोक देगा.