US: न्यू जर्सी में बवंडर ने मचाई तबाही, उखड़े पेड़-पलटीं कारें, दिखा डरावना माहौल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: न्यू जर्सी में शुक्रवार को तेज बारिश और हवाओं के साथ भीषण तूफान आया. वहीं, मर्सर काउंटी में भूस्खलन के बाद आए बवंडर ने भी भारी तबाही मचाई है. इस बवंडर की गति 80 मील प्रति घंटा रही, जो लॉरेंस टाउनशिप में कोनोको गैस स्टेशन के पास आया था.

राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, बवंडर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजकर 59 मिनट से छह बजे के बीच आया. उन्‍होंने बताया कि यह करीब 210 मीटर तक फैला और इसकी अधिकतम चौड़ाई 55 मीटर थी. मर्सर काउंटी में आए इस बवंडर कई पेड टूट गए, जिनमें से एक पेट्रोल स्टेशन पर जा गिरा. इसके अलावा, एक डाक घर की पार्किंग में खड़ी कई कारें पलट गईं. गनीमत ये रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

क्या है भूस्खलन बवंडर?

बता दें कि भूस्खलन बवंडर अलग अलग होते हैं. ये बवंडर ऊपर से घूमता हुआ गरज के साथ विकसित होने के बजाय जमीन से ऊपर की तरफ बनता है. इसके साथ ही उनका छोटा आकार और मानक रडार रेंज से नीचे की संरचना के चलते अक्सर इनका पूर्वानुमान लगाना और उनका पता लगाना काफी कठिन होता है.

इसलिए आया बवंडर

अधिकारियों ने बताया कि बवंडर के लिए जिम्मेदार चक्र, पेंसिल्वेनिया के बक्स काउंटी में तूफानों के चलते चली हवाओं और पूर्व दिशा से आने वाली समुद्री हवा के टकराव के कारण उत्पन्न हुआ था. यह मौसमी घटना उस वक्‍त घटी जब अगले सप्ताह के लिए हीटवेव का अनुमान लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें:-

Bangladesh: 21 जून को भारत आ रहीं PM शेख हसीना, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर हो सकती है वार्ता

Russia Vs America: अमेरिका के दरवाजे पर पहुंचा रूसी जंगी पोत और परमाणु पनडुब्बी, बाइडेन की बढ़ी मुश्किलें

ILRS : रूस ने चीन से मिलाया हाथ! एक साथ मिलकर चंद्रमा पर अनुसंधान स्टेशन बनाने जा रहे दोनों देश

 

More Articles Like This

Exit mobile version