अमेरिका में TP लिंक राउटर्स पर लग सकता है प्रतिबंध, राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम बनी वजह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पद संभालते ही टीपी लिंक राउटर पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं. अमेरिका में डिवाइसों की सुरक्षा को खतरा देखते हुए ऐसा करने की तैयारी है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप नए साल में राष्ट्रपति पद संभालते ही TP लिंक राउटर्स पर बैन लगा सकते हैं. बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप पहले ही ये संकेत दे चुके हैं कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में चीन के प्रति कड़ा रुख अपनाएंगे.

TP लिंक ने कहा…

चीन पर लिए जाने वाले सख्‍त एक्‍शन में चीनी उत्पादों पर 60 प्रतिशत तक का शुल्क लगाना भी शामिल है. इस मामले में TP लिंक का कहना है कि अमेरिका में उसके राउटर अमेरिकी घरों और छोटे व्यवसायों में इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं, जो ईकॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और बेस्टसेलर हैं. सीबीएस से बातचीत में TP लिंक ने कहा कि उसकी सुरक्षा पद्धतियां अमेरिका में उद्योग के मानकों के अनुरूप हैं.

अमेरिका के सरकारी विभाग भी करते हैं इस्‍तेमाल

TP लिंक के राउटर को अमेरिका में रक्षा विभाग सहित कई अन्य सरकारी विभाग भी इस्‍तेमाल करते हैं. हालांकि कंपनी का दावा है कि हम कठोर सुरक्षित उत्पाद और परीक्षण को लागू करते हैं. जहां भी कमजोरियां मिलती हैं, उसे दूर किया जाता है.

कंपनी के खिलाफ चल रही जांच

अमेरिका का न्याय विभाग कंपनी के खिलाफ इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं वह राउटर को अपेक्षाकृत कम कीमत कानून उल्लंघन करके तो नहीं बेंच रही, जिसके तहत कंपनियां प्रोडक्‍शन की लागत से कम कीमत पर उत्पाद नहीं बेच सकती. हालांकि इस मामले में कंपनी का दावा है कि वह प्रतिस्पर्धियों की कीमतों में कटौती करता है, लेकिन लागत से कम कीमत पर किसी भी उत्पाद की बिक्री नहीं करती.

माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिसर्च की थी प्रकाशित

बीते अक्टूबर में माइक्रोसॉफ्ट ने एक रिसर्च प्रकाशित की थी, इसमें बताया गया था कि चीनी हैकर्स की टीपी लिंक राउटरों के भंडार तक पहुंच थी. टीपी-लिंक ने कहा कि कंपनी को किसी भी कमज़ोरी के बारे में पता चलने पर उसे दूर करने के लिए उचित एक्‍शन लिया जाता है. कंपनी यूएस साइबरसिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA), सिक्योर-बाय-डिज़ाइन के साथ इसके लिए समझौता भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें :- कुवैत जाएंगे पीएम मोदी, 43 साल बाद हो रही इस मुस्लिम देश की यात्रा

 

  

Latest News

वीजा अवधि समाप्त होने पर भी चीन में रह सकेंगे लोग, बीजिंग के वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

China: चीन में वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद भी लोग 10 दिनों तक रह सकते हैं. वीजा पॉलिसी...

More Articles Like This