US: ट्रंप इस दिन से बिल्डिंग कैपिटल में शुरु करेंगे कामकाज, जानें शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Donald Trump: अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है. डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति बनेंगे. राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप का कामकाज 20 जनवरी को 12 बजे अमेरिकी संसद की बिल्डिंग कैपिटल से शुरू होगा. शपथ लेने के बाद वे अपनी पत्नी और अमेरिका की नई फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ कैपिटल से व्हाइट हाउस में रहने के लिए जाएंगे.

बता दें कि अमेरिका में शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी अमेरिकी संसद की एक संयुक्त समिति की होती है. अगले साल 6 जनवरी को इस समिति को गठित किया जाएगा. इसके बाद नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो जाएगी.

कैपिटल बिल्डिंग में पहली फाइल पर करेंगे हस्‍ताक्षर

सूत्रों के अनुसार, ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण करने पहुंचेंगे. उनकी पत्नी के हाथ में बाइबिल और अमेरिका का संविधान होगा, जिस पर डोनाल्ड ट्रम्प हाथ रखकर संविधान की रक्षा करने और अपने कर्तव्यों के पालन की शपथ ग्रहण करेंगे. उनके कार्यक्रमों में बताया गया है कि निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप इसके बाद कैपिटल हिल बिल्डिंग में राष्ट्रपति कक्ष में जाकर कामकाज की शुरुआत में पहली फाइल पर हस्‍ताक्षर करेंगे.

व्हाइट हाउस में रहेगी एक चिट्ठी

परंपरा के अनुसार, नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में पुराने राष्ट्रपति भी उपस्थित होते हैं, लेकिन साल 2020 में बाईडेन के शपथ समारोह में वे नहीं गए थे. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की तरह ही अपने उत्तराधिकारी जो बाईडेन के लिए एक चिट्ठी लिखकर व्हाइट हाउस में स्थित ओवल ऑफिस के राष्‍ट्रपति टेबल पर रखी थी. जो बाइडेन भी डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय उनके लिए एक चिट्ठी छोड़ सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प इस समय प्रेसिडेंट इलेक्ट हैं और राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने तक उन्हें बाईडेन प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण मामलों में संज्ञान में रखा जाएगा. ट्रम्प की प्रतिद्वंद्वी रही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनावी हार स्वीकार करते हुए कहा कि उनका प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण में पूरा सहयोग देंगी.

कैपिटल बिल्डिंग में हिंसक प्रदर्शन को लेकर चला था मुकदमा

कमला हैरिस ने इस बात के बहाने 6 जनवरी 2021 को ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में किए गए हिंसक प्रदर्शन की ओर अप्रत्यक्ष रूप से ध्यान दिलाया, जब ट्रंप चुनावी हार को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके लिए डोनाल्‍ड ट्रंप पर संसद में महाभियोग लाया गया और मुकदमा चलाया गया था.

ट्रंप ने किया धन्यवाद

वहीं, इस चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा “यह जीत मेरे लिए अविश्वसनीय है. एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाऊंगा. कहा कि भगवान ने मेरी जान इसी दिन के लिए बचाई थी.” जानकारी दें कि ट्रम्प पर 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था. इसमें एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी. हमले में ट्रंप की जान बाल-बाल बची थी.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी शानदार व्यक्ति, पूरी दुनिया करती है प्यार… डोनाल्ड ट्रंप ने की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This