US-Turkey F-16 Jet Deal: तुर्की ने अमेरिका के साथ एफ-16 मार्डनाइजेशन सौदा को रद्द कर दिया है. इस डील के तहत तुर्की को पहले से मौजूद F-16 के लिए अमेरिका से आधुनिकीकरण किट खरीदनी थी. लेकिन वह अब इस सौदे को एकतरफा रद्द कर दिया है. तुर्की के इस कदम को अमेरिका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बड़ी बात ये है कि इस डील के लिए एर्दोगन ने अमेरिका के सामने कई वर्षों तक नाक रगड़ा था.
रक्षा मंत्री ने की फैसले की पुष्टि
तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि उसने अमेरिका से F-16 लड़ाकू जेट पैकेज के अपने नियोजित 23 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण को कम कर दिया है. इस समझौते में शामिल मौजूदा F-16 बेड़े के लिए खरीदे जाने वाले 79 मॉर्डनाइजेशन किट की खरीद को कैंसिल कर दिया गया है. मंगलवार देर रात तुर्की के रक्षा मंत्री यासर गुलर ने इस फैसले की पुष्टि की.
अपने ही F-16 को अपग्रेड करेगा तुर्की
रक्षा मंत्री गुलर ने कहा कि अपने मौजूदा एफ-16 के लिए 79 आधुनिकीकरण किट खरीदने के सौदे को रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) सुविधाएं अपने बलबूते पर इस मार्डनाइजेशन को अंजाम देने में सक्षम हैं, इसलिए हमने उन्हें टाल दिया. गुलर ने कहा कि 40 नए लॉकहीड मार्टिन एफ-16 जेट और उनके लिए गोला-बारूद की बिक्री से तुर्की को लगभग 7 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा.
F-35 खरीदने को कहा…
तुर्की के रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि तुर्की अमेरिका के F-35 कार्यक्रम में फिर से शामिल होना चाहता है और 40 नए F-35 जेट खरीदना चाहता है. हालांकि, अमेरिका ने रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने के वजह से तुर्की को F-35 कार्यक्रम से बाहर कर दिया था और उसकी डिफेंस इंडस्ट्रीज पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए थे. इसके बाद तुर्की ने अमेरिका को मनाने के लिए रूस से खरीदे गए एस-400 मिसाइल प्रणाली को सक्रिय नहीं किया.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में PTI के विरोध प्रदर्शन थमने से पहले 4 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल