अमेरिका-ब्रिटेन की हूती विद्रोहियों पर एयर स्ट्राइक, इन ठिकानों को बनाया निशाना

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Yemen: अमेरिका और ब्रिटेन ने एक बार फिर यमन के हूतियों पर हवाई हमले किए हैं. अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन सेना ने हूती विद्रोहियों के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां उनके हथियार स्‍टोर किए गए थे. उन हथियारों का इस्‍तेमाल लाल सागर और अदन की खाड़ी में अंतरराष्‍ट्रीय जलमार्ग से गुजरने वाले सैन्‍य और नागरिक जहाजों को निशाना बनाने के लिए किया जाता था.

हूती कंट्रोल टीवी चैनल की खबर के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन अलाय सेना ने यमन की राजधानी सना और अमरान प्रांत पर हमले किए हैं. हवाई हमले की कुल संख्या 10 बताई गई है, हालांकि चैनल ने किसी हताहत होने के बारे में नहीं बताया है.

यमन पर लगातार हमले जारी

पेंटागन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उसने उन ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें हूतियों ने हथियार स्टोर किए थे. दोनों देशों ने जनवरी से लेकर अब तक यमन पर लगातार कई हमले किए हैं. अलाय सेना के हमलों का मकसद हूती विद्रोहियों को लाल सागर से गुजरने वाले इज़रायली जहाजों पर हमला करने से रोकना है, लेकिन हूतियों के हमले में कोई कमी नहीं आ रही है.

इजरायली एयरबेस पर हमले के बाद लिया एक्‍शन

अमेरिका-ब्रिटेन का ये एक्‍शन हूती द्वारा किए गए इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर फिलिस्तीन 2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने के बाद हुई है. हमले के बाद अंसार अल्लाह राजनीतिक ब्यूरो के हिजाम अल-असद ने इस बात पर जोर दिया कि यह हमला गाजा और लेबनान को समर्थन जारी रखने के यमन के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करेगा, इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जवाबी कार्रवाई जरूर की जाएगी.

गाजा की लड़ाई में हूती

सना समेत यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करने वाले हूती विद्रोही लाल सागर में शिपिंग लेन पर हमला कर रहे हैं. फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों से अटैक कर रहे हैं. इसके वजह से ही अमेरिका ब्रिटेन सहित कई देशों की सेना के साथ मिलकर हूतियों पर हमला कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने 3 हजार सिख श्रद्धालुओं के लिए जारी किया वीजा, गुरु नानक जयंती समारोह में होंगे शामिल

More Articles Like This

Exit mobile version