US-Ukraine Relations: यूक्रेन-रूस जंग को रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रयास कर रहे है. इसी बीच शुक्रवार को ट्रंप के राजदूत ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ तीन साल से चल रहे रूस युद्ध के बारे में व्यापक चर्चा की है, और वह एक साहसी नेता हैं.
दरअसल, सेवानिवृत्त अमेरिकी लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग बुधवार को कीव गए थे, जहां बृहस्पतिवार को उन्हें जेलेंस्की के साथ मिलकर संवाददाता सम्मेलन करना था, लेकिन इस कार्यक्रम में अंतिम क्षण में बदलाव किया गया और इस दौरान अमेरिकी राजदूत और जेलेंस्की ने मीडिया के सामने आकर केवल तस्वीरें खिंचवाईं.
जनरल कीथ केलॉग ने किया पोस्ट
ऐसे में कार्यक्रम के बाद में जनरल कीथ केलॉग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि यूक्रेन के शीर्ष नेतृत्व के साथ ‘‘लंबी बातचीत वाला दिन. वह युद्ध के बीच साहसी नेता के तौर पर दिखाई देते हैं.’’ बता दें कि केलॉग की यह टिप्पणी हाल में ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों की ओर से जेलेंस्की को लेकर की गई आलोचना के विपरीत है.
ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया था तानाशाह
दरअसल हाल ही में ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह कहा था. इतना ही नहीं, उन्होंने यूक्रेन चेतावनी भी दी थी कि उन्हें युद्ध को समाप्त करने के लिए तेजी से बातचीत की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. बता दें कि यूक्रेन के लिए अहम अमेरिकी सैन्य सहायता मिलने पर संदेह के कारण कीव में तनाव बढ़ गया है.
पोलैंड के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की से की बात
इसी बीच पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने बताया कि शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें फोन किया था. डूडा ने कहा कि जेलेंस्की से उन्होंने कहा है कि वह ट्रंप के साथ ‘‘रचनात्मक सहयोग के मार्ग पर बने रहने के लिए प्रतिबद्ध रहें.’’
इसे भी पढें:-PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, नेशनल डे समारोह में होंगे मुख्य अतिथि