US News: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जो बाइडन और कमला हैरिस से की मुलाकात, अमेरिका का जताया आभार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
US News: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन की विजय योजना के विवरण पर चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से मुलाकात की. जेलेंस्की ने इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के दौरान मैंने उनके सामने जीत की योजना पेश की. इस योजना को मजबूत करने को लेकर हमने चर्चा की. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे कहा, हमने अपने विचार और दृष्टिकोण साझा किए. “मुझे खुशी है कि रूस के साथ युद्ध की शुरुआत के समय से ही यूक्रेन और अमेरिका एकसाथ खड़ा है. आपकी दृढ़ संकल्प हमें मजबूत बनाने के लिए अविश्नीय रूप से महत्वपूर्ण है.”

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी हुई चर्चा

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी विजय योजना पर चर्चा की. जेलेंस्की ने ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “मैंने विजय योजना के विवरण को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ साझा किया. हमारे लिए अमेरिका के साथ पूर्ण समन्वय में काम करना बहुत महत्वपूर्ण है.” जेलेंस्की ने आगे कहा, “हमें इस युद्ध को समाप्त करना होगा और न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करनी होगी. हमें अपने लोगों को बचाना होगा. हमें यूक्रेनी लोगों, यूक्रेनी बच्चों और सभी को पुतिन की बुरी नजर से बचाना होगा. हम भाग्यशाली हैं कि इस परिस्थिति में अमेरिका हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहा है.”
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This