US Vice President JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज, 21 अप्रैल को अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ तीन दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में भारत-अमेरिका के बीच जारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की संभावना है.
हालांकि, दौरे का मुख्य फोकस सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पर्यटन स्थलों की यात्रा पर रहेगा. वेंस की पत्नी उषा की जड़ें भारत से जुड़ी हैं और यह यात्रा उनके तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का एक अवसर भी मानी जा रही है.
पीएम मोदी से मुलाकात और आधिकारिक रात्रिभोज
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के कार्यक्रम में फिलहाल एकमात्र बड़ा आधिकारिक कार्यक्रम पीएम मोदी से मुलाकात और उनके आधिकारिक आवास पर होने वाला रात्रिभोज है. सूत्रों के मुताबिक, इस रात्रिभोज में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. नई दिल्ली पहुंचने पर वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. कुछ घंटे विश्राम के बाद वे और उनका परिवार दिल्ली के एक हैंडीक्राफ्ट और टेक्सटाइल शोरूम में खरीदारी करेंगे.