अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहपरिवार पहुंचे भारत, पीएम मोदी करेंगे स्वागत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Vice President: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के 4 दिवसीय दौरे पर सोमवार को राजधानी दिल्‍ली पहुंचे. उनके स्‍वागत के लिए दिल्ली की सड़कों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंस अपनी पत्नी ऊषा और तीन बच्चों के साथ भारत दौरे पर आए हैं. दिल्‍ली प पहुंचने के बाद सबसे पहले पहले वो अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे. वहीं, आज शाम 6:30 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पीएम आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे.

पीएम आवास पर वेंस के सम्मान में डिनर

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने आज जेडी वेंस के सम्मान में डिनर भी रखा है. इसके बाद दोनों देशों के बीच आधिकारिक वार्ता होगी. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद होंगे.

बता दें कि वेंस के साथ पांच सदस्यी शिष्टमंडल आया है. वहीं, वेंस अपने भारत दौरे के दौरान आगरा और जयपुर भी जाएंगे. ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही अलग-अलग इलाकों में मॉक ड्रिल भी की गई है.

टैरिफ, ट्रेड पर क्या है एजेंडा?

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच बातचीत में व्यापार का मुद्दा सबसे ऊपर रहने वाला है. साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के संबंधों को लेकर भी बातचीत हो सकती है. वहीं, भारत अमेरिका के व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने के लिए वेंस का ये दौरा अहम है.

दरअसल, दोनों देशों ने साल 2030 तक आपसी व्यापार 500 अरब डॉलर तक ले जाने का टारगेट रखा है, ऐसे में वेंस और मोदी के बीच व्यापार, आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर चर्चा हो सकती है.

मोदी और वेंस में क्या बात होगी?

  1. आपसी व्यापार का मुद्दा सबसे अहम
  2. क्षेत्रीय सुरक्षा और अपसी संबंधों पर चर्चा
  3. भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का टारगेट हासिल करना
  4. 2030 तक 500 अरब डॉलर कारोबार का टारगेट
  5. इंपोर्ट ड्यूटी और नॉन-टैरिफ दिक्कतों पर बात

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे का पूरा शेड्यूल-

  • जानकारी के मुताबिक, जेडी वेंस आज रात को ही जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वो रामबाग पैलेस में रुकेंगे.
  • वहीं, 22 अप्रैल को वेंस जयपुर में आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस और जंतर मंतर देखने जाएंगे. जयपुर में वेंस इंटरनेश्नल बिजनेस समिट में भी हिस्सा लेंगे.
  • इसके बाद 23 अप्रैल को वेंस अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल और शिल्पग्राम देखने जाएंगे.
  • और फिर वापस जयपुर लौटने के बाद वेंस 24 अप्रैल को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

भारतीय मूल की हैं अमेरिका की सेकंड लेडी

बता दें कि जेडी वेंस के परिवार का ये पहला भारत दौरा है. वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं, उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे जो बाद में अमेरिका जाकर बस गए. ऊषा का जन्म अमेरिका में ही हुआ है, लेकिन वो पहली बार भारत आई हैं.

इसे भी पढें:-रक्षा उपकरण निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम की दूसरी खेप भेजी गई फिलीपींस

More Articles Like This

Exit mobile version