US Visa Scheduling India: अमेरिका से भारतीयों के लिए आई गुड न्यूज, वीजा पर लिया गया ये अहम फैसला

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Visa Scheduling India: अमेरिका में अगले महीने यानी नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव है. इस चुनाव से ठीक पहले अमेरिका घूमने जाने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज आई है. बता दें कि भारत में अमेरिकी मिशन ने पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए अतिरिक्त 250,000 वीजा अपॉइंटमेंट जारी किए हैं.

इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में जारी नए वीजा अपॉइंटमेंट भारतीय आवेदकों को समय पर साक्षात्कार देने में मदद करेंगे, जिससे यात्रा में सुविधा होगी, जो लोगों के बीच आपसी संबंधों की रीढ़ है और अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूती प्रदान करता है.

जानिए क्या बोले अमेरिकी राजदूत

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वीजा प्रक्रिया में सुधार और तेजी लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने उस वादे को पूरा किया है. दूतावास और चार वाणिज्य दूतावासों में हमारी कांउसलर टीम यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करती हैं कि हम बढ़ती मांग को पूरा करें.

एशियाई-अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति आयोग के एक भारतीय-अमेरिकी सदस्य ने इस कदम का स्वागत किया है. एशियाई-अमेरिकियों, मूल हवाईयन और प्रशांत द्वीपसमूह (एएएनएचपीआई) पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग के सदस्य अजय भूटोरिया ने कहा, यह पहले प्रस्तुत की गई मेरी सिफारिशों में से एक का प्रत्यक्ष परिणाम है. उन्होंने कहा, मैं भारत में अमेरिकी दूतावास का आभारी हूं. अमेरिका जाने के इच्छुक परिवारों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि अभी भी और काम किया जाना बाकी है.

Latest News

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनी आरती सरीन, तीनों सेनाओं में सेवा देने का दुर्लभ गौरव प्राप्त

Vice Admiral Arti Sarin: सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (डीजीएएफएमएस) की महानिदेशक (डीजी) बनी हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version