US Missing Plane: अमेरिका के अलास्का में नोम शहर जाते समय एक विमान लापता हो गया था, जिसकी जानकारी सामने आई है. लापता हुआ विमान समुद्री बर्फ पर हादसे का शिकार हुआ था, जिसका मलबा मिल गया है. इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की जान चली गई है. विमान में एक पायलट सहित 10 लोग सवार थे.
समुद्री बर्फ पर विमान का मलबा
यूएस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खोजी दल लगातार लापता हुए विमान को हेलिकॉप्टर के जरिए तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें समुद्री बर्फ पर विमान की मलबा दिखा. दुर्घटना स्थल पर जब दो बचाव कर्मी को नीचे उतारा गया और जांच की गई तो पता चला की विमान में सवार पायलट सहित सभी लोगों की मौत हो चुकी है.
Missing commuter plane found crashed on Alaska sea ice and all 10 aboard died, authorities say https://t.co/2iBhz632Tt
— The Associated Press (@AP) February 8, 2025
मिला विमान का मलबा
अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के मुताबिक, बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान 9 यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालक्लीट से उड़ान भरा था. अलास्का के सबसे पश्चिमी प्रमुख शहर नोम के पास प्लेन का संपर्क टूट गया था. कोस्ट गार्ड ने बताया कि यह नोम से 48 किमी दक्षिण-पूर्व में लापता हो गया. इसके बाद खोजबीन का काम शुरु किया गया. कुछ घंटों बाद बचाव दल को विमान का मलबा दिखा.
खराब मौसम में विमान ने भरी थी उड़ान
बताया जा रहा है जब विमान ने उड़ान भरी तो हल्की बर्फबारी और कोहरा था. उड़ान के बाद विमान से अधिकारियों का संपर्क टूट गया था. व्हाइट माउंटेन के अग्निशमन प्रमुख जैक एडम्स ने कहा कि विमान नोम के तट से लेकर टॉपकोक के बीच कहीं रडार से गायब हो गया था.
कोस्ट गार्ड लेफ्टिनेंट कमांडर बेंजामिन मैकइंटायर-कोबल ने बताया कि उन्हें विमान से किसी भी संकट के संकेत की जानकारी नहीं मिली. दरअसल, विमानों में एक इमरजेंसी लोकेटिंग ट्रांसमीटर होता है. समुद्री जल के संपर्क में आने पर एक मैसेज कोस्ट गार्ड को जाता है, जिससे यह संकेत मिल सके कि विमान किसी संकट में है. उन्होंने कहा कि कोस्ट गार्ड को किसी भी तरह का कोई संदेश नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्किल इंडिया प्रोग्राम के लिए और 8,800 करोड़ रुपये को दी मंजूरी