USA: अमेरिका के शिकागो में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक विमान के पहिए से अचानक एक शव निकल आया. इस दौरान वहां हडकंप मच गया. फिलहाल इस मामले की स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. हालांकि यात्रियों के साथ ही पुलिस भी इस बात से हैरान है कि आखिर ‘व्हील वेल’ में यह शव आया कहां से है और उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शिकागो से हवाई के माउई द्वीप में पहुंचे विमान में हुई. जिसकी जानकारी विमानन कंपनी और पुलिस विभाग ने बुधवार को दी. बता दें कि विमान में ‘व्हील वेल’ विमान के नीचे की ओर बनी वह खाली स्थान होता है, जिसमें विमान के पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं.
विमान के ‘व्हील वेल’ में मिला शव
वहीं, घटना के बाद विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ ने ईमेल के जरिए इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिकागो से मंगलवार को काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंची उड़ान संख्या-202 के ‘व्हील वेल’ में शव मिला. उन्होंने बताया कि ‘बोइंग 787-10’ के ‘व्हील वेल’ में केवल विमान के बाहर से ही पहुंचना संभव है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया जा सका है कि आखिर शख्स वहां पर पहुंचा कैसे है.
कैसे हुई व्यक्ति की मौत?
वहीं, पुलिस को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि आखिर वह शख्स विमान के पहिये के बीच कैसे घुस गया और उसकी मौत कैसे हुई. क्योंकि विमान के बाहर से ही वहां पहुंचा जा सकता है. ऐसे में व्यक्ति को पहिये के नीचे पहुंचते कैसे कोई नहीं देख सका. वहीं, इस घटना से सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं.
इसे भी पढें:-रूसी मिसाइल हमले की अमेरिका ने की निंदा, कहा- सभी को है शांति से जीने का अधिकार